1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. परिवर्तन रैली में पीएम मोदी का AAP पर हमला – ‘आप-दा सरकार, कट्टर बेईमान’
परिवर्तन रैली में पीएम मोदी का AAP पर हमला – ‘आप-दा सरकार, कट्टर बेईमान’

परिवर्तन रैली में पीएम मोदी का AAP पर हमला – ‘आप-दा सरकार, कट्टर बेईमान’

0
Social Share

नई दिल्ली, 5 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले माह प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन दिनों में दूसरी बार सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला और AAP सरकार को कट्टर बेईमानों की ‘आप-दा’ सरकार कहकर संबोधित किया।

गत तीन जनवरी को अशोक विहार में आहूत एक रैली में भाजपा की ओर से चुनावी शंखनाद करते हुए पीएम मोदी ने ‘आप’ सरकार व केजरीवाल के खिलाफ जिन शब्दों से प्रहार किया था, आज रोहिणी में भाजपा की परिवर्तन रैली के दौरान भी कमोबेश वही नजारा दिखा।

‘ये कितने बड़े झूठे हैं…इसका उदाहरण इनका शीशमहल है

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने का भरोसा जताने के साथ आम आदमी पार्टी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली पर आपदा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती…केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती… ये कितने बड़े झूठे हैं…इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने सीएजी (CAG) रिपोर्ट के आधार पर शीशमहल पर हुए खर्च का खुलासा किया है।’

कोरोना काल में जब दिल्ली की जनता त्रस्त थी, तब ये शीशमहल बनवा रहे थे

केजरीवाल के भव्य आवास यानी कथित शीशमहल के जिक्र के बीच शीर्ष भाजपा नेता ने कोरोना काल को लेकर भी AAP पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, जब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे। तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीशमहल बनवाने पर था। इन्होंने शीशमहल का भारी भरकम बजट बनाया। यही इनकी सच्चाई है… इन्हें दिल्ली के लोगों का कोई परवाह नहीं है। इसलिए आज हर दिल्लीवासी कह रहे हैं… आप-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे।’

‘आप-दा वालों ने दिल्ली के 10 वर्ष बर्बाद कर दिए’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आप-दा वालों ने दिल्ली के 10 वर्ष बर्बाद कर दिए। आप-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है… दिल्ली के लोगों को दंड मिलना। जिस आपदा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं, वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है… जैसे दिल्ली मेट्रो चप्पे-चप्पे तक पहुंची, तो ये काम भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है। बीते एक दशक में दिल्ली-NCR में मेटो नेटवर्क दोगुने से भी अधिक हो चुके हैं। आज जनकपुरी और कृष्णा पार्क के लिए भी मेट्रो शुरू हो चुकी है। ये जो नमो रेल प्रोजेक्ट है, ये भी केंद्र सरकार बना रही है।’

भाजपा ही दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिलाने में सक्षम

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि पूरी निष्ठा के साथ दिल्ली के हर कार्यकर्ता से मिलिए, उन्हें आने वर्षों के लिए भाजपा के संकल्प से परिचित कराइए। ये भाजपा ही है, जो दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है। हम दिल्ली को दुनिया की ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं, जिसमें भारत की विरासत का विराट स्वरूप दिखे। नई वैश्विक व्यवस्थाओं का सेंटर हो। ये तब ही हो सकता है, जब केंद्र और राज्य, दोनों में भाजपा सरकार काम करे।’

दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही – आप-दा नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे

पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली के भविष्य के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। बीते 10 वर्षों में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है – आप-दा नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे। अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है। भाजपा पर ये विश्वास इसलिए है कि भाजपा सुशासन लाने वाली पार्टी है, भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, भाजपा सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है।”

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code