राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पीएम मोदी की अपील – देश के सभी मंदिरों में चलाएं स्वच्छता अभियान, करें श्रमदान
नासिक (महाराष्ट्र), 12 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल हुए। मंच पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में पीएम मोदी ने भारत के आज के युवाओं को 21वीं सदी की सर्वाधिक भाग्यशाली पीढ़ी बताया, जो अमृत काल के दौरान देश को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने को तैयार है।
पीएम मोदी ने 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवादी राजनीति ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है और उन्होंने युवाओं से यथाशीघ्र मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “आज का ये दिन भारत की युवा शक्ति का दिन है। ये दिन उस महा पुरुष को समर्पित है, जिन्होंने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नासिक में हूं मैं आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। ”
पीएम मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं। आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें।’
Paid tributes to Swami Vivekananda in Nashik. His timeless thoughts and vision continue to motivate us. pic.twitter.com/ju7stf6fJu
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। यदि युवा मतदान कर अपने राजनीतिक विचार प्रकट करेंगे तो देश का भविष्य अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान करने वाले लोग भारत के लोकतंत्र में नई ऊर्जा और शक्ति ला सकते हैं। अरविंद और स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिबद्धता और बुद्धिमत्ता होने के कारण उनमें अमृत काल में इतिहास रचने की क्षमता है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हर वर्ष 12 से 16 जनवरी तक किया जाता है। स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी को मनाई जाती है।