1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी की पार्टी नेताओं को नसीहत – ‘हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं, अनावश्यक बयानबाजी से बचें’
पीएम मोदी की पार्टी नेताओं को नसीहत – ‘हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं, अनावश्यक बयानबाजी से बचें’

पीएम मोदी की पार्टी नेताओं को नसीहत – ‘हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं, अनावश्यक बयानबाजी से बचें’

0
Social Share

नई दिल्ली, 25 मई। पीएम मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में राजग के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों ने ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों के पराक्रम और पीएम मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए प्रस्ताव पारित किया।

वहीं, बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पार्टी के नेताओं के लिए कुछ जरूरी निर्देश भी दिए। सूत्रों के अनुसार, कुछ पार्टी नेताओं के अनर्गल बयानों से नाराज पीएम ने टो-टूक कहा कि सार्वजनिक जीवन में वाणी की मर्यादा बनाए रखना आवश्यक है। हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं होता है। गैरजरूरी टिप्पणियां पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

समझा जाता है कि पीएम मोदी ने यह हिदायत हाल ही में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और रामचंद्र जांगड़ा जैसे पार्टी नेताओं के पहलगाम नरसंहार और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई विवादित बयानबाजी पर दी। कांग्रेस समेत विपक्ष इन भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधने और और देश से माफी मांगने की मांग कर चुका है। बैठक में गत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

जाति गणना पर भी चर्चा

एनडीए के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति गणना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार के उस मॉडल की दिशा में एक कदम है, जिसके तहत वे हाशिए पर पड़े लोगों और हर क्षेत्र में पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाएंगे।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता देश की उपलब्धियों की पुष्टि

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में हासिल की गई उपलब्धियों की पुष्टि भी है, जिसमें स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी की सटीकता भी दुनिया ने देखी है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्यों को राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ जुड़े साहसिक, समावेशी और दूरदर्शी विजन दस्तावेज तैयार करने चाहिए, जो स्थानीय वास्तविकताओं पर आधारित होने चाहिए।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में हुई चर्चाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA का सीएम कॉन्क्लेव हुआ। इस कॉन्क्लेव में दो प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया।

जेपी नड्डा ने कहा – हम जातिगत राजनीति नहीं करते

वहीं, जातिगत जनगणना पर चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा, ‘हम जातिगत राजनीति नहीं करते, लेकिन वंचित, पीड़ित, शोषित और दलित जो लोग छूट गए हैं, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का काम करते हैं। यह समाज की आवश्यकता है। जातिगत जनगणना के माध्यम से हम इसे देखते हैं और आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यह समाज की आवश्यकता है। जाति जनगणना के माध्यम से हम इसे देखते हैं और आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा था कि यह सेना का शौर्य है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है। बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान पर भी चर्चा हुई। नक्सलवाद को लेकर जो योजनाएं चल रही हैं, उन पर चर्चा हुई।’

नड्डा ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया और सभी मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को बताया कि हमने नक्सलवाद को हराने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल कैसे किया है। उस चर्चा में छत्तीसगढ़ के सीएम ने बताया कि हमने नक्सलवाद के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़ी है और हमें कैसे सफलता मिल रही है।’

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने यह भी बताया कि 25-26 जून को आपातकाल के 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर एनडीए इसका पर्दाफाश करेगा और जनता को उन लोगों के बारे में बताएगा, जिन्होंने लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की थी।

इन अहम मुद्दों पर भी हुई चर्चा

सूत्रों का कहना है कि बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जाति जनगणना के अलावा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन तथा बिहार चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई। साथ ही विभिन्न राजग शासित सरकारों की ओर से अपनाए गए सर्वोत्तम कदमों पर भी विचार-विमर्श हुआ। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी प्रमुख योजनाओं पर प्रस्तुति भी दी।

20 मुख्यमंत्री और 18 उप मुख्यमंत्री हुए शामिल

बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा भी शामिल हुए। वहीं एनडीए शासित राज्यों के 20 मुख्यमंत्रियों और 18 उप मुख्यमंत्रियों की भी उपस्थिति रही।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code