पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे, 1800 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
वाराणसी, 6 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार माह बाद गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह लगभग 1800 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचों को दुरुस्त करने और जीवन को सुगम बनाने से जुड़ी हैं।
रुद्राक्ष में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे
पीएम मोदी छह घंटे के वाराणसी प्रवास के दौरान शहर के मध्य सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय सम्मेलन अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन भी करेंगे। इस सम्मेलन में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पक्षकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किए जाने के बारे में चर्चा करेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री उसी इलाके में स्थित डॉ. सम्मूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडिय़म में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
शहर में पूर्वाह्न 9 से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन, शहरी स्कूल बंद
इस बीच पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन ने शहर के कई रास्तों का डायवर्जन लागू किया है। साथ ही शहरी इलाके के स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने स्कूल प्रबंधकों से स्कूल बंद रखने की बाबत अपील की है। शहर में रूट डायवर्जन पूर्वाह्न नौ से शाम छह बजे तक लागू रहेगा।
एंबुलेंस, शव वाहन व दिव्यांग वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे
एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि प्रतिबंध से एंबुलेंस, शव वाहन, दिव्यांग वाहन मुक्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की फ्लीट गुजरने से 15 मिनट पहले यातायात रोक दिया जाएगा।
30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 का शिलान्यास करेंगे
पीएम मोदी का दोपहर करीब डेढ़ बजे वाराणसी आगमन होगा और वह शाम छह बजे तक शहर में रहेंगे। इस दौरान वह सबसे पहले अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और वहीं सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही वाराणसी को सौगात देंगे। इस दौरान वह 553.76 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुकीं 30 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जबकि 1222.58 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 13 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।