1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी शनिवार को गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे, 34200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात
पीएम मोदी शनिवार को गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे, 34200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी शनिवार को गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे, 34200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात

0
Social Share

नई दिल्ली, 19 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (20 सितम्बर) को गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे, जहां वह ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी 34,200 करोड़ से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

भावनगर से होगी दौरे की शुरुआत

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार दौरे की शुरुआत शनिवार पूर्वाह्न 10:30 बजे भावनगर से होगी, जहां पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और दोपहर 1.30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लोटल स्थित राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का दौरा भी करेंगे।

 7,870 करोड़ रुपये की परियोजनाओं से समुद्री विकास को नई गति मिलेगी

पीएम मोदी समुद्री विकास को नई गति देने के लिए 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल (इंदिरा डॉक) का उद्घाटन और कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट पर नए कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला शामिल है। इसके साथ ही पारादीप पोर्ट पर कंटेनर बर्थ और कार्गो हैंडलिंग सिस्टम की शुरुआत होगी। कांडला स्थित दीनदयाल पोर्ट के टुना टेकड़ा मल्टी-कार्गो टर्मिनल का भी विकास किया जाएगा।

इसके अलावा, एन्नोर के कामराजार पोर्ट पर अग्निशमन सुविधाएं और आधुनिक सड़क संपर्क, चेन्नई पोर्ट पर तटीय सुरक्षा कार्य, कार निकोबार द्वीप पर सीवॉल निर्माण, दीनदयाल पोर्ट पर ग्रीन बायो-मेथनॉल प्लांट और मल्टी-पर्पज कार्गो बर्थ, तथा पटना और वाराणसी में जहाज मरम्मत सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।

26,354 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा गुजरात में 26,354 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें ऊर्जा, स्वास्थ्य, राजमार्ग और शहरी परिवहन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। वहीं प्रमुख परियोजनाओं में चारा पोर्ट पर एचपीएलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल, गुजरात आईओसीएल रिफाइनरी में एक्रिलिक्स और ऑक्सो अल्कोहल प्रोजेक्ट, 600 मेगावाट ग्रीन शू पहल, पीएम-कुसुम के तहत किसानों के लिए 475 मेगावाट सोलर फीडर और 45 मेगावाट बादेली सोलर पीवी प्रोजेक्ट शामिल हैं। साथ ही, धोरडो गांव को पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा।

भावनगर व जामनगर के सरकारी अस्पतालों के विस्तार कार्यों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे

पीएम मोदी भावनगर स्थित सर टी. जनरल अस्पताल और जामनगर स्थित गुरु गोविंद सिंह सरकारी अस्पताल के विस्तार कार्यों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह 70 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर-लेनिंग का शिलान्यास भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन (DSIR) का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, जिसे एक हरित औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की प्रगति की समीक्षा करेंगे

इसके अलावा पीएम मोदी लगभग 4,500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित हो रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (लोटल) की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जो भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटन, शोध, शिक्षा और कौशल विकास का वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code