1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी 15 से 19 जून तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर रहेंगे
पीएम मोदी 15 से 19 जून तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर रहेंगे

पीएम मोदी 15 से 19 जून तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर रहेंगे

0
Social Share

नई दिल्ली, 14 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार,15 जून से 19 जून के बीच तीन देशों – साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के आधिकारिक दौर पर रहेंगे। इस दौरान कनाडा में वह दुनिया के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ G7 समिट में भागीदारी करेंगे।

दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली साइप्रस यात्रा

पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा के पहले चरण में साइप्रस गणराज्य के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15 से 16 जून तक साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली साइप्रस यात्रा होगी। राजधानी निकोसिया में पीएम मोदी राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस से बातचीत करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे।

16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन

अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस की यात्रा करेंगे। यह जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की लगातार छठी भागीदारी होगी। वहीं, 18 जून को पीएम मोदी क्रोएशिया की यात्रा करेंगे।

भारत के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने तथा भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ के साथ भारत के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी।

जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे

मंत्रालय के अनुसार, कनाडा में शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी जी-7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित आउटरीच देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, जिनमें ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार, विशेष रूप से एआई-ऊर्जा संबंध और क्वांटम-संबंधी मुद्दे शामिल होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

18 जून को पीएम मोदी क्रोएशिया में रहेंगे

अपने दौरे के अंतिम चरण में क्रोएशिया गणराज्य के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर, पीएम मोदी 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे और क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविच से भी मिलेंगे।

किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी

क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code