
पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी संग गंगा विहार भी किया
महाकुम्भ नगर, 5 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संक्षिप्त दौरे पर महाकुम्भ 2025 में उपस्थिति दर्ज कराई और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी संगम नोज में मौजूद रहे। संगम स्नान के बाद पीएम मोदी ने विधिवत गंगा पूजन किया। इसके पहले वह सीएम योगी संग बोट में गंगा विहार करते भी नजर आए।
प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे! pic.twitter.com/ggovSSvhbF
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुचंने पर मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने स्वागत किया। वहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से डीपीएस हैलिपैड पहुंचे। वहां से उनका काफिला कड़े सुरक्षा घेरे में अरैल के वीआईपी घाट तक पहुंचा।
अरैल घाट से प्रधानमंत्री बोट के जरिए संगम नोज पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ रहे। पीएम मोदी लगातार संगम तट पर खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस दौरान बीच-बीच में वह सीएम योगी से बातचीत करते हुए भी नजर आए।
प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें…. pic.twitter.com/BMf9NBsfzl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
पीएम मोदी ने संगम नोज पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने मां गंगा का पूजन किया। प्रधानमंत्री ने संगम तट पर साधु-संतों से मुलाकात और बातचीत की। संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री एक बार फिर बोट में सवार होकर संगम नोज से अरैल घाट के लिए निकले। अरैल घाट से हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट और फिर वहां नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
त्वमेव मूलप्रकृतिस्त्वं हि नारायणः प्रभुः।
गङ्गे त्वं परमात्मा च शिवस्तुभ्यं नमो नमः॥आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने भारत की जीवन रेखा, अध्यात्म और संस्कृति की सनातन स्रोत माँ गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त देश वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना… pic.twitter.com/qfDbpQBeLk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2025
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी का महाकुम्भ 2025 में यह दूसरा दौरा था। इसके पहले वह 13 दिसम्बर, 2024 को संगम नगरी में आए थे। तब उन्होंने संतों से मुलाकात के साथ-साथ मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी।