पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का करेंगे अनावरण, तेलंगाना दौरे पर तैनात रहेंगे 7,000 पुलिसकर्मी
नई दिल्ली/हैदराबाद 4 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह हैदराबाद के निकट पाटनचेरू स्थित अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोहों का शुभारंभ करेंगे और तीसरे पहर रंगारेड्डी जिले में स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी राष्ट्र को समर्पित करेंगे
श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में निर्मित की गई है 216 फुट ऊंची प्रतिमा
11वीं सदी के भक्ति आंदोलन के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में बनाया गया स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी 216 फुट ऊंचा है। श्री रामानुजाचार्य ने जीवन में धर्म जाति और संप्रदाय सहित सभी पहलुओं में समानता के विचार को प्रोत्साहित किया था। यह प्रतिमा पंच-धातु से बनी है। यह स्टैच्यू विश्व की सबसे बड़ी धातु निर्मित प्रतिमाओं से एक है। इसकी परिकल्पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के चिन्ना जीयर स्वामी ने की है। पीएम मोदी स्टैचू ऑफ इक्विलिटी के चारों ओर बनाए गए भगवान विष्णु के एक जैसे 108 मंदिर-दिव्य देशम देखने भी जाएंगे।
पंजाब दौरे में हुई सुरक्षा चूक के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां विशेष रूप से सतर्क
इस बीच बीते माह पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां तेलंगाना दौरे को लेकर विशेष तौर पर सतर्क हैं। यही कारण है कि पीएम मोदी की हैदराबाद दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत उनकी सुरक्षा में केंद्रीय टीमों सहित कम से कम 7,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
तेलंगाना के डीजीपी बोले – पीएम की सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होगा
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रोटोकॉल का बड़ी ही कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम स्थलों से लेकर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीएआई) तक पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है।
महेंद्र रेड्डी के अनुसार पूरी यात्रा के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कहीं किसी के द्वारा पीएम की यात्रा में कोई विरोध न उत्पन्न हो। ज्ञातव्य है कि पंजाब दौरे के दौरान किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर लगभग 20 मिनट तक ठहर गया था, जिसके बाद पीएम मोदी दौरा बीच में ही रद कर दिल्ली लौट गए थे।
मुख्य सचिव व डीजीपी ने दौरे की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की
तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार और डीजीपी ने भी शुक्रवार को पीएम के दौरे की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। सोमेश कुमार के अनुसार पुलिस विभाग को आदेश दिया गया है कि पीएम सुरक्षा यात्रा का एसपीजी के ब्लू बुक के अनुसार पालन किया जाए। इसके अलावा चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को स्थानों पर उपयुक्त उपकरणों के साथ विशेषज्ञ चिकित्सा टीमों को तैनात करने के लिए कहा गया है।
वहीं राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भी पीएम की यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उसके लिए पीएम के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले सभी पासधारकों को निर्धारित कार्यक्रमों से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा।