1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर को मिलेगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे
जम्मू-कश्मीर को मिलेगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

जम्मू-कश्मीर को मिलेगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को  केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात देंगे। इस कड़ी में वह 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें केंद्रशासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के बीच हर बारहमासी संपर्क स्थापित करने के लिए बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी शामिल है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार पीए मोदी इस दौरे के बीच राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भागीदारी करेंगे और देशभर की ‘ग्राम सभाओं’ को भी संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में वह सांबा जिले की पल्ली पंचायत का भी दौरा करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि सरकार ‘संवैधानिक सुधारों’ के बाद अभूतपूर्व गति से शासन में सुधार और क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन की सुगमता बढ़ाने के लिए व्यापक सुधार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। प्रधानमंत्री के दौरे में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है या जिनकी आधारशिला रखी जाएगी, वे बुनियादी सुविधाओं को सुविधाजनक बनाने, आवाजाही में सुगमता और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करने का काम करेंगे।

बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग : पीएम मोदी 3,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे। 8.45 किलोमीटर लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किलोमीटर कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी।

पीएमओ ने कहा कि यह एक जुड़वां ट्यूब सुरंग है, जो दोनों ओर के यातायात के लिए है तथा रखरखाव एवं आपातकालीन निकासी के लिए प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों ओर की सुरंग आपस में जोड़ी हुई हैं। पीएमओ ने कहा कि सुरंग जम्मू कश्मीर के बीच हर मौसम में संपर्क स्थापित करने और दोनों क्षेत्रों को करीब लाने में मदद करेगी।

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे : पीएम मोदी दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के तीन रोड पैकेज का भी शिलान्यास करेंगे, जिस पर करीब 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाएं : प्रधानमंत्री रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। रतले जलविद्युत परियोजना किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर लगभग 5,300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट उत्पादन वाली इकाई है। साथ ही वह 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जो 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से उसी नदी पर निर्मित होगी।

अमृत सरोवरपरियोजना : पीएमओ के अनुसार देश के हर जिले में 75 जलाशयों के विकास और पुनर्जीवन के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री ‘अमृत सरोवर’ नाम से एक नई पहल शुरू करेंगे। ‘अमृत सरोवर’ परियोजना ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है।

पल्ली सौर ऊर्जा संयत्र : पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी पल्ली में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे, जो इसे कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत बना देगा।

100 जन औषधि केंद्र : जम्मू-कश्मीर में ‘जन औषधि केंद्रों’ के नेटवर्क का और विस्तार करने और कम कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 100 केंद्रों का उद्घाटन किया जाएगा। ये केंद्र केंद्रशासित प्रदेश के सुदूर कोनों में स्थित हैं।

पीएम मोदी इसके अलावा ‘स्वामित्व’ (गांवों का सर्वेक्षण और गांव के क्षेत्रों में तात्कालिक तकनीक के साथ मानचित्रण) कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को उनकी संपत्तियों के स्वामित्व का दस्तावेजी प्रमाणपत्र देंगे ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर वित्तीय लाभ के लिए उनका उपयोग कर सकें। वह पंचायतों को पुरस्कार राशि भी अंतरित करेंगे, जो विभिन्न श्रेणियों में दिए गए पुरस्कारों के विजेता हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code