नई दिल्ली, 28 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर वह नव विद्युतीकृत खंडों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और नवनिर्मित डेमू व एमईएमयू शेड का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।’ यह देश की 18वीं सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी।
गुवाहाटी व न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का सफर 5 घंटे 30 मिनट में पूरा होगा
पीएमओ ने कहा कि अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस क्षेत्र के लोगों को गति और आराम के साथ यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी और इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गुवाहाटी व न्यू जलपाईगुड़ी के बीच प्रस्तावित यह ट्रेन दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान में संचालित सबसे तेज ट्रेन की तुलना में एक घंटे की बचत करेगी। वंदे भारत निर्धारित दूरी को 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जबकि वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन उसी यात्रा को तय करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है।
A day more until the new #VandeBharatExpress 🚄traces the famous Assamese tea gardens 🍃! pic.twitter.com/s5PeWotskd
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 28, 2023
182 किलोमीटर लंबे मार्ग के नए विद्युतीकृत खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे
इस अवसर पर पीएम मोदी 182 किलोमीटर लंबे मार्ग के नए विद्युतीकृत खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के साथ प्रदूषण मुक्त परिवहन प्रदान करने में भी मदद मिलेगी। पीएमओ ने कहा कि यह मेघालय में प्रवेश करने के लिए विद्युत चालित ट्रेनों के दरवाजे भी खोलेगी। पीएम मोदी असम के लुमडिंग में नवनिर्मित डेमू/एमईएमयू शेड का भी उद्घाटन करेंगे।