नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन और विश्व नेताओं के 26वें अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार की रात इटली और ब्रिटेन की पांच दिवसीय की यात्रा पर रवाना होंगे।
रोम में 30 व 31 अक्टूबर को जी-20 शिखर सम्मेलन
यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के निमंत्रण पर रोम में 30 से 31 अक्तूबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन में जी-20 देशों, यूरोपीय संघ और अन्य आमंत्रित देशों के नेता और अतंरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन से अलग पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
Over the next few days, I would be in Rome, the Vatican City and Glasgow to attend important multilateral gatherings like the @g20org and @COP26. There would also be various bilateral and community related programmes during this visit.https://t.co/0OXpm1Nhcy
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2021
प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद वैश्विक नेताओं के जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क सम्मेलन के तहत आयोजित 26वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्लॉस्गो रवाना होंगे।
ग्लास्गो में कॉप-26 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा ब्रिटेन
कॉप-26 शिखर सम्मेलन ब्रिटेन की अध्यक्षता में 31 अक्तूबर से 12 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में इटली सहयोगी देश है। विश्वभर के नेताओं का शिखर सम्मेलन एक और दो नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें 120 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे।
वस्तुतः कॉप-26 शिखर सम्मेलन पिछले वर्ष आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड महामारी को देखते हुए इस वर्ष के लिए टाल दिया गया था। प्रधानमंत्री कॉप-26 शिखर सम्मेलन से अलग ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सहित कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।