पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति से की बात, पश्चिम एशिया की बिगड़ती स्थिति को लेकर जताई चिंता
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। पश्चिम एशिया में बिगड़ती स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की रात मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से टेलीफोन पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति और क्षेत्र एवं दुनिया पर इसके प्रभाव पर चर्चा की तथा आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि पर अपनी साझा चिंता व्यक्त की।
दोनों नेता शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता जारी रखने की आवश्यकता पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री ने इज़रायल-फलस्तीन मुद्दे पर भारत की दीर्घकालिक और सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया तथा फलस्तीन के लोगों के लिए भारत की विकास साझेदारी और मानवीय सहायता पर प्रकाश डाला।
Yesterday, spoke with President @AlsisiOfficial. Exchanged views on the deteriorating security and humanitarian situation in West Asia. We share concerns regarding terrorism, violence and loss of civilian lives. We agree on the need for early restoration of peace and stability…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2023
बाद में पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “कल, राष्ट्रपति अल सिसी से बात की। पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हम आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि के संबंध में चिंताओं को साझा करते हैं। हम शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता को सुविधाजनक बनाने की आवश्यकता पर सहमत हैं।”