1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी बोले – ‘वक्फ संशोधन अधिनियम हमारी सरकार का एक और ठोस कदम’
पीएम मोदी बोले – ‘वक्फ संशोधन अधिनियम हमारी सरकार का एक और ठोस कदम’

पीएम मोदी बोले – ‘वक्फ संशोधन अधिनियम हमारी सरकार का एक और ठोस कदम’

0
Social Share

नई दिल्ली, 8 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार से देशभर में लागू वक्फ (संशोधन) अधिनियम की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा है कि यह सामाजिक न्याय की दिशा में उनकी सरकार का एक और ठोस कदम है। वक्फ पर पहले का कानून 2013 में भू-माफिया और मुस्लिम कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए बनाया गया था।

समाचार चैनल न्यूज18 के ‘राइजिंग भारत शिखर समिट’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि संसद में इस मुद्दे पर हुई चर्चा में तुष्टिकरण की राजनीति देखने को मिली। वहीं भारत की आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने इस वर्ष के शुरुआती 100 दिनों में भविष्य के लिए मजबूत नींव रखी है, भारत अब रुकने वाला नहीं है।

कांग्रेस को जमकर सुनाया

पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 1947 में देश के विभाजन के पीछे भी इसी तरह का रवैया था, जब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ‘कट्टरपंथी’ विचार को बढ़ावा दिया, हालांकि आम मुसलमान इस विचार से सहमत नहीं थे। उन्होंने शाहबानो मामले का संदर्भ देते हुए कहा कि आम मुसलमानों और उनमें से गरीब और पिछड़े लोगों को केवल उपेक्षा, अशिक्षा और बेरोजगारी मिली, जबकि कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों की बलि दी गई।

नया वक्फ कानून मुस्लिम समुदाय के हित में

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की ओर से लागू किए गए वक्फ अधिनियम से यह भ्रम पैदा हुआ कि यह कानून संविधान से ऊपर है। उन्होंने केरल में चर्च की संपत्तियों, हरियाणा में गुरुद्वारे की संपत्तियों और कर्नाटक में किसानों की जमीन के अलावा सरकारी संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड के कथित दावों का हवाला दिया और कहा कि संशोधित अधिनियम समाज और मुस्लिम समुदाय के हित में है।

भारत न तो झुकने वाला है और न रुकने वाला

पीएम मोदी ने संसद को इस शानदार कानून को पारित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि संसदीय इतिहास में दूसरी सबसे लंबी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस वर्ष के पहले 100 दिनों में अपनी नीतियों के साथ संभावनाओं के नये द्वार खोले हैं। भारत अब न तो झुकने वाला है और न ही रुकने वाला है। तीव्र विकास के लिए शांति, स्थिरता और सुरक्षा बहुत आवश्यक है। उनकी सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद पर अंकुश लगाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और संवेदनशीलता दिखाई है। जो लोग सोचते थे कि भारत धीमी गति से चलेगा, वे तेज गति से चलने वाला और निडर भारत देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की आकांक्षाएं इन 100 दिनों में उनकी सरकार के फैसलों में प्रदर्शित होती हैं, जिसने भविष्य के लिए एक मजबूत नींव भी रखी है।

मुद्रा योजना की 10वीं वर्षगांठ का भी जिक्र

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना की 10वीं वर्षगांठ पर इसके लाभार्थियों से कहा कि योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये का गारंटी-मुक्त ऋण दिया गया है। ऋण लेने वाले लोगों में अधिकतर लाभार्थी महिलाएं हैं और दिलचस्प बात यह है कि वे अपने मुद्रा ऋणों का भुगतान जल्द कर देती हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code