पीएम मोदी बोले – जीवनयापन को सरल बनाने और सुधारों की राह पर आगे बढ़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार जीवनयापन को सरल बनाने और सुधारों की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि आने वाले समय में सुधारों को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
‘आने वाले समय में सुधार अभियान और उत्साह के साथ आगे बढ़ेगा’
पीएम मोदी ने शुक्रवार को MyGovIndia के ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किए गए एक थ्रेड का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लाखों लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम किया है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ‘जीवन की सुगमता’ को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और नीचे दिया गया थ्रेड इस बात का उदाहरण है कि हम इस दिशा में कैसे काम कर रहे हैं। आने वाले समय में हमारा सुधार अभियान और अधिक उत्साह के साथ आगे बढ़ेगा।”
सुधारों का फोकस जटिलता के बजाय परिणामों पर
प्रधानमंत्री ने पोस्ट में आगे कहा कि सुधारों की असली परीक्षा यह है कि क्या उनसे लोगों का तनाव कम हुआ है। उन्होंने कहा, ‘2025 में शासन व्यवस्था में एक स्पष्ट बदलाव देखने को मिला, जहां सुधारों का फोकस जटिलता के बजाय परिणामों पर रहा। सरल कर कानून, तेज विवाद समाधान, आधुनिक श्रम संहिताएं और अपराधमुक्त अनुपालन ने नागरिकों और व्यवसायों- दोनों के लिए मुश्किलें कम की हैं।’
The real test of reform is whether it reduces stress for people
2025 marked a clear shift in governance, with reforms focused on outcomes, not complexity. Simpler tax laws, faster dispute resolution, modern labour codes, and decriminalised compliance reduced friction for… pic.twitter.com/aKiPEy5XLo
— MyGovIndia (@mygovindia) December 26, 2025
लाखों भारतीयों के लिए कर राहत अब वास्तविकता बन चुकी है
पोस्ट में आगे कहा गया कि विश्वास, पूर्वानुमान और दीर्घकालिक विकास पर जोर दिया गया है, जो यह दर्शाता है कि सही नीतियां किस तरह चुपचाप रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बना सकती हैं। लाखों भारतीयों के लिए कर राहत अब वास्तविकता बन चुकी है। 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं देना होता, जिससे मध्यवर्गीय परिवार अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बचा सकते हैं। इससे उन्हें अधिक आत्मविश्वास के साथ खर्च करने, बचत करने और निवेश करने का अवसर मिल रहा है।
नए भारत के लिए एक नया टैक्स कानून
पीएम मोदी ने कहा, ‘नए भारत के लिए एक नया टैक्स कानून। 1961 के आयकर अधिनियम की जगह आयकर अधिनियम, 2025 ने अनुपालन को सरल बनाया है और प्रत्यक्ष कर प्रणाली में स्पष्टता, पारदर्शिता और निष्पक्षता लाई है, जिससे यह करदाताओं के लिए अधिक अनुकूल और वर्तमान जरूरतों के अनुरूप बन गया है।’
छोटे व्यवसायों के लिए सुधारों का सीधा लाभ
छोटे व्यवसायों के लिए भी सुधारों का सीधा लाभ सामने आया है। निवेश और कारोबार की ऊंची सीमाओं के चलते एमएसएमई अब लाभ खोने के डर के बिना आगे बढ़ सकते हैं और लोन व टैक्स छूट का फायदा उठाकर अपने कारोबार का विस्तार कर सकते हैं। इससे स्थानीय व्यवसाय मजबूत हो रहे हैं और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।
श्रम कानूनों को सरल बनाकर 4 स्पष्ट श्रम संहिताओं में किया गया समाहित
इसके अलावा, 29 श्रम कानूनों को सरल बनाकर चार स्पष्ट श्रम संहिताओं में समाहित किया गया है, जिनमें वेतन, औद्योगिक संबंध, सामाजिक और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य शर्तें शामिल हैं। पोस्ट के अनुसार, इससे अधिकार अधिक स्पष्ट हुए हैं, अनुपालन आसान हुआ है और महिलाओं को मातृत्व लाभ व कार्यस्थल पर सुरक्षा का भरोसा मिला है।
GST सुधारों की अगली पीढ़ी व्यापार करने में सुगमता को और बढ़ा रही
सरल टैक्स स्लैब, आसान पंजीकरण, स्वचालित प्रक्रियाओं और तेज रिफंड के साथ जीएसटी सुधारों की अगली पीढ़ी व्यापार करने में सुगमता को और बढ़ा रही है। पोस्ट में कहा गया कि इसका असर दिवाली पर रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपये की बिक्री और एक दशक से अधिक समय में नवरात्रि की सबसे मजबूत खरीदारी के रूप में साफ दिखाई देता है।
