पीएम मोदी बोले – वर्ष 2025 की पहली कैबिनेट किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित
नई दिल्ली, 1 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 की पहली कैबिनेट में लिए गए प्रमुख निर्णयों के परिप्रेक्ष्य में बुधवार को दोहराया कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
‘हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध‘
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमें अपने सभी किसान बहनों और भाइयों पर गर्व है, जो हमारे देश का पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। 2025 की पहली कैबिनेट हमारे किसानों की समृद्धि बढ़ाने के लिए समर्पित है। मुझे खुशी है कि इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।’
नए वर्ष का पहला निर्णय हमारे देश के करोड़ों किसान भाई-बहनों को समर्पित है। हमने फसल बीमा के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी दी है। इससे जहां अन्नदाताओं की फसलों को और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी, वहीं नुकसान की चिंता भी कम होगी। https://t.co/s4QOIGHTsj
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
फसल बीमा के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी
प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘नए वर्ष का पहला निर्णय हमारे देश के करोड़ों किसान भाई-बहनों को समर्पित है। हमने फसल बीमा के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी दी है। इससे जहां अन्नदाताओं की फसलों को और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी वहीं नुकसान की चिंता भी कम होगी। डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) पर एकमुश्त विशेष पैकेज बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले से हमारे किसानों को किफायती कीमतों पर डीएपी उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।’
Ours is a Government fully committed to furthering welfare of farmers. We are proud of all our farmer sisters and brothers who work hard to feed our nation. The first Cabinet of 2025 is dedicated to enhancing prosperity for our farmers. I am glad that key decisions have been…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
किसानों के लिए दो बड़े फैसले
उल्लेखनीय है कि आज दिन में पीएम मोदी की अध्यक्षता में नए साल के प्रथम दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के लिए दो बड़े फैसले लिए गए। सरकार ने फसल बीमा योजना के आवंटन को बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये करने के साथ ही किसानों के लिए डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) फर्टिलाइजर के लिए अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी। सरकार ने डीएपी फर्टिलाइजर के लिए 3,850 करोड़ रुपये का एकमुश्त पैकेज दिया है। किसानों को 1,350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की दर से डीएपी उर्वरक मिलता रहेगा। अतिरिक्त लागत सरकार वहन करेगी।