नई दिल्ली, 3 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहराया है कि केंद्र सरकार अमृत काल के दौरान में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रयासरत है और देश उसी लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में काम कर रहा है। गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार के रोजगार मेले को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिए गए संदेश में उन्होंने यह बात कही।
महाराष्ट्र सरकार के रोजगार मेले को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिया संदेश
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बदलते समय के साथ रोजगार के स्वरूप में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। सरकार भी इसके अनुरूप विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए निरंतर नए अवसर पैदा कर रही है। इसी क्रम में मुद्रा योजना के अंतर्गत युवाओं को बिना किसी धरोहर के ऋण दिए जा रहे हैं और अब तक 20 लाख करोड़ रूपये के ऋण वितरित किए जा चुके हैं। इसी तरह स्टार्ट अप्स और एमएसएमई क्षेत्र की भी बड़े पैमाने पर सहायता की जा रही है।
स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 8 करोड़ महिलाओं को 5 लाख करोड़ रुपये की सहायता
प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार इन रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों का लाभ दलित-पिछड़े, जनजातीय, सामान्य श्रेणी और महिलाओं, सभी को समान रूप से पहुंचा रही है। इसी कड़ी में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी आठ करोड़ महिलाओं को पांच लाख करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध करायी गई है।
महाराष्ट्र में 225 परियोजनाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपये मंजूर
पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में करीब 225 परियोजनाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपये से अधिक मंजूर किए हैं। इनमें 75 हजार करोड़ रुपये लागत की रेलवे परियोजनाएं और 50 करोड़ रुपये लागत की आधुनिक सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं। इस बीच नासिक डिवीजन के रोजगार मेले के पहले चरण में आज कुल 456 योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रस्ताव सौंपे गए।
उन्होंने कम समय में रोजगार मेला आयोजित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए मजबूत संकल्प के साथ काम कर रही है। महाराष्ट्र के गृह विभाग और ग्रामीण विकास विभाग में हजारों नियुक्तियां की जाएंगी।