पीएम मोदी ने कहा – विरासत का गर्व और सभी के विकास के लिए हरसंभव प्रयास ही विकसित भारत के दो स्तंभ
देहरादून, 21 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 21वीं सदी के विकसित भारत के दो स्तंभ हैं – हमारी विरासत का गर्व और सभी के विकास के लिए हरसंभव प्रयास। उन्होंने शुक्रवार को उत्तराखंड में चमोली जिले के माणा गांव में 3,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
रोपवे परियोजनाओं के निर्माण से राज्य के आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभ्य बनने के लिए ऐतिहासिक विरासत, सदाचार और मूल्यों के सम्मान करने की आवश्यकता होती है। ढांचागत परियोजनाओं के विकास और इस क्षेत्र में रोपवे बनने से केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब से ईश्वर का आशीर्वाद मिलना आसान हो गया है। गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविन्दघाट से हेमकुंड साहिब की रोपवे परियोजनाओं के निर्माण से न केवल कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि इससे राज्य के आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी। कनाडा और अमेरिका में रहने वाले लोग भी इन विकास परियोजनाओं से खुश होंगे।
‘हमारे देश की सभी विकास पहल समग्रता पर केंद्रित होनी चाहिए‘
पीएम मोदी ने कहा कि आध्यात्मिक महत्व के स्थानों पर विकास की पहल से श्रद्धालुओं को मदद मिल रही है और इन स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। आध्यात्मिक स्थानों के विकास से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि इससे देश के युवा भी आकर्षित होंगे। इन्होंने कहा, ‘हमारे देश की सभी विकास पहल समग्रता पर केंद्रित होनी चाहिए। रोपवे परियोजना से दिव्यांगजनों को धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के स्थानों पर पहुंचने में आसानी होगी।’
पर्वतीय क्षेत्रों में एनसीसी इकाइयां, बटालियन और ग्रुप मुख्यालय स्थापित किए जाएंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनौतियों के बावजूद कठोर परिश्रम और उत्साह के साथ काम करने के लिए पर्वतीय क्षेत्र के लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसीलिए उनकी सरकार ने इस क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प किया है। उन्होंने घोषणा की कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए दूरदराज और पर्वतीय क्षेत्रों में एनसीसी इकाइयां, बटालियन और ग्रुप मुख्यालय स्थापित किए जाएंगे। इसी क्रम में सरकार एनसीसी में प्रवेश देकर इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए कदम उठा रही है।
Earlier today, I went to the Sri Adi Shankaracharya Samadhi. I also had the opportunity to interact with the Shramjeevis working on the restoration work in Kedarnath. pic.twitter.com/82pMFfM1Jb
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2022
डबल इंजन की सरकार में करीब 45 लाख श्रद्धालुओं ने इस बार चारों धाम की यात्रा की
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लघु ऋणों के माध्यम से युवाओं के लिए लघु व्यापार के अवसर सृजित करने में भी मदद कर रही है। पर्वतमाला योजना दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण से कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने में सहायक होगी। डबल इंजन की सरकार से पहले केवल पांच लाख श्रद्धालु केदारनाथ जा सकते थे, लेकिन अब करीब 45 लाख श्रद्धालुओं ने इस मौसम में चारों धाम की यात्रा की। उन्होंने लोगों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने और उन्हें बढ़ावा देने का अनुरोध किया और कहा कि इससे इस क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल सड़क बनने से यात्रियों को नए अनुभव मिल रहे हैं और दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर ने राज्य को नए अवसर उपलब्ध कराए हैं। सभी उपेक्षित और कम विकसित क्षेत्रों का विकास करना और इतने अवसर उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य था कि यहां से चले गए सभी लोग वापस आ सकें।
महाद्रिपार्श्वे च तटे रमन्तं सम्पूज्यमानं सततं मुनीन्द्रैः।
सुरासुरैर्यक्षमहोरगाद्यै: केदारमीशं शिवमेकमीडे।। pic.twitter.com/E8WC7oLddi
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2022
इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों में पूजा-अर्चना की। उन्होंने बद्रीनाथ में कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी की। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे।