इन्फिनिटी फोरम भारत में फिनटेक की अपार संभावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है : पीएम मोदी
नई दिल्ली, 3 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इन्फिनिटी फोरम भारत में फिनटेक की अपार संभावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है और यह पूरे विश्व को लाभ प्रदान करने के लिए भारत की फिनटेक की विशाल क्षमता को भी दर्शाता है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वित्तीय प्रौद्योगिकी पर विचार नेतृत्व मंच इन्फिनिटी फोरम का शुभारंभ करते हुए ये बातें कहीं।
Speaking at the InFinity Forum. Watch. https://t.co/8a53JO4pLB
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2021
भारत सरकार के तत्वावधान में गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रौद्योगिकी सिटी और ब्लूमबर्ग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस आयोजन की पहली कड़ी में इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन साझेदार देश हैं।
अब पूरी तरह डिजिटल रूप ले चुके हैं बैंक
पीएम मोदी ने भारतीय बैंकों के प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि आज की तारीख में भारतीय बैंक बगैर किसी फिजिकल शाखा के पूरी तरह से डिजिटल स्वरूप में तब्दील हो चुके हैं।
अब एटीएम निकासी से अधिक मोबाइल से भुगतान किया जा रहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष भारत में एटीएम निकासी से अधिक मोबाइल से भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि अब तक 69 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए गए हैं। पिछले वर्ष रुपे उपयोगकर्ताओं ने 1300 करोड़ का लेनदेन किया।
यूपीआई ने पिछले महीने लगभग 420 करोड़ लेनदेन संसाधित किए
पीएम मोदी ने कहा कि यूपीआई ने पिछले महीने लगभग 420 करोड़ लेनदेन संसाधित किए। जीएसटी पोर्टल पर हर महीने लगभग 30 करोड़ चालान अपलोड किए जाते हैं। अकेले जीएसटी पोर्टल के माध्यम से हर महीने 1200 करोड़ डॉलर से अधिक का भुगतान किया जाता है।
प्रधानमंत्री ने युवाओं से विशेष रूप से स्टार्ट-अप्स, प्रौद्योगिकी और नवाचार अपनाने वालों से इन्फिनिटी फोरम के बारे में जानकारी लेने और इससे संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।