ह्वाइट हाउस में बोले पीएम मोदी – भारतीय समुदाय के लोग अपनी मेहनत व लगन से अमेरिका में भारत का मान बढ़ा रहे
वॉशिंगटन, 22 जून। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ऐतिहासिक योग सत्र का नेतृत्व करने और ह्वाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन के साथ एक निजी रात्रिभोज में भाग लेने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा के तीसरे दिन ह्वाइट हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पीएम बनने के बाद मैं कई बार ह्वाइट हाउस आया हूं। यह पहली बार है, जब ह्वाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत और अमेरिका दोनों को हमारी विविधता पर गर्व है। भारत और अमेरिका की साझेदारी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर कोविड महामारी के बाद क्योंकि एक नई विश्व व्यवस्था बन रही है। भारतीय समुदाय के लोग अपनी मेहनत और लगन से अमेरिका में भारत का मान बढ़ा रहे हैं। आप हमारे रिश्ते की असली ताकत हैं। मैं राष्ट्रपति बाइडेन और डॉ. जिल बाइडेन को यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद देता हूं।’
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन का आभार जताया
इससे पहले पीएम मोदी ने अपने भाषण में राष्ट्रपति जो बाइडेन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मैं जो बाइडेन का आभार व्यक्त करता हूं। आपकी दोस्ती के लिए धन्यवाद। यह भारत के एक अरब 40 करोड लोगों तथा 40 लाख अनिवासी भारतीयों का सम्मान है।’
वहीं पीएम मोदी के संबोधन से पहले मेजबान देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा, ‘आपके सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड को मजबूत किया है। अब से दशकों बाद, लोग पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे कि क्वाड ने वैश्विक भलाई के लिए इतिहास की दिशा को मोड़ दिया।’
बाइडेन बोले – ‘पीएम मोदी का ह्वाइट हाउस में वापस स्वागत है‘
बाइडेन ने अपने भाषण में कहा, ‘पीएम मोदी का ह्वाइट हाउस में वापस स्वागत है। मैं यहां राजकीय यात्रा पर आपकी मेजबानी करने वाला पहला व्यक्ति बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’