1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा – भारत अब सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक देश बन चुका है
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा – भारत अब सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक देश बन चुका है

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा – भारत अब सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक देश बन चुका है

0
Social Share

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने वाले सबसे बड़े देशों में शामिल हो गया है। रविवार को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम की 94वीं कड़ी में उन्होंने कहा कि समूचा विश्‍व सौर ऊर्जा को भविष्‍य के रूप में देख रहा है। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत इस क्षेत्र में अपने पारंपरिक अनुभवों को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़ रहा है। सौर ऊर्जा से देश के गरीब और मध्‍यम वर्ग के जीवन में बदलाव आ रहा है।

सूर्य देव सदियों से उपासना ही नहीं बल्कि जीवन पद्धति के केंद्र रहे हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए सूर्य देव सदियों से उपासना ही नहीं बल्कि जीवन पद्धति के केंद्र रहे हैं। उन्‍होंने तमिलनाडु के थिरू के एझिलन का उदाहरण दिया, जो कि एक किसान है। एझिलन ने कुसुम योजना का लाभ लिया और अपने खेत में दस हॉर्सपॉवर का सोलर पंप लगवाया। अब उन्‍हें अपने खेत के लिए बिजली पर कुछ खर्च नहीं करना होता है। खेत में सिंचाई के लिए अब वह सरकार की बिजली सप्‍लाई पर निर्भर भी नहीं है।

वह दिन अब दूर नहीं, जब सूर्य ग्राम का निर्माण एक जन आंदोलन बन जाएगा

पीएम मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा ने यह दिखा दिया है कि बिजली का उत्पादन करने से बिल आने की बजाय बिजली के पैसे मिल सकते हैं। उन्‍होंने देश के पहले सौर ऊर्जा गांव गुजरात के मौढेरा का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने इस बात पर गर्व व्‍यक्‍त किया कि मौढेरा गांव के ज्‍यादातर घर सोलर पॉवर से बिजली पैदा करने लगे हैं। उन्‍होंने कहा कि देश के बहुत से गांव के लोग चिट्ठियां लिख कर कह रहे हैं कि उनके गांव को भी सूर्य ग्राम में बदला जाए। प्रधानमंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि वह दिन अब दूर नहीं, जब भारत में सूर्य ग्राम का निर्माण एक जन आंदोलन बन जाएगा।

अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां देखकर पूरी दुनिया हैरान

प्रधानमंत्री ने गर्व से कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में भी कमाल कर रहा है। पूरी दुनिया भारत की उपलब्धियां देखकर हैरान है। भारत ने एक साथ 36 सैटेलाइट अंतरिक्ष में स्‍थापित किए हैं और यह सफलता दिवाली से एक दिन पहले मिली। उन्‍होंने इसे देश के युवाओं के लिए दिवाली का विशेष उपहार बताया।

पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रक्षेपण से डिजिटल कनेक्‍टिविटी को और मजबूती मिलेगी तथा दूर-दराज के क्षेत्र भी देश के बाकी हिस्‍सों से जुड जाएंगे। उन्‍होंने उन दिनों को याद किया जब भारत को क्रायोजनिक रॉकेट टेक्‍नोलोजी देने से मना कर दिया गया था। उन्‍होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने न सिर्फ स्‍वदेशी टेक्‍नोलोजी विकसित की बल्कि आज इसकी मदद से एक साथ दर्जनो सैटैलाइट अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं। इस लांचिग के साथ भारत ग्‍लोबल कर्मिशियल मार्केट में एक मजबूत प्‍लेयर बन कर उभरा है और इससे अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत के लिए अवसरों के नए द्वार भी खुले हैं।

स्‍पेस सेक्‍टर खुलने के बाद से युवाओं के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन आने लगे हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले स्‍पेस सेक्‍टर सरकारी व्‍यवस्‍थाओं के दायरे में सिमटा हुआ था। भारत के युवाओं के लिए स्‍पेस सेक्‍टर खुलने के बाद से क्रांतिकारी परिवर्तन आने लगे हैं। भारतीय उद्योग और स्‍टार्टअप इस क्षेत्र में नए-नए इनोवेशन और नई-नई टेक्‍नोलोजी लाने में जुटे हैं। इन-स्‍पेस के सहयोग से इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इन-स्‍पेस के जरिए गैर सरकारी कंपनियों को भी अपने पे-लोड और सैटेलाइट लांच करने की सुविधा मिल रही है। उन्‍होंने अधिक से अधिक स्‍टार्ट-अप और इनोवेटर्स को स्‍पेस सेक्‍टर में भारत में बन रहे इन बडे अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।

स्‍टूडेंट पॉवर भारत को ताकतवर बनाने का आधार

प्रधानमंत्री ने स्‍टूडेंट पॉवर के बारे में बात की और कहा कि यह भारत को ताकतवर बनाने का आधार है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि जब भारत शताब्‍दी बनाएगा तो युवाओं की यह शक्ति भारत को उस ऊंचाई तक ले जाएगी जिस पर आज भारत काम कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत के युवा जिस तरह से हैकेथॉन्स में प्रॉब्‍लम सॉल्‍व कर रहे हैं वह बहुत ही प्रेरणा देने वाला है। उन्‍होंने कहा कि देश के लाखों युवाओं के साथ वर्षों में हुई एक हैकेथॉन ने बहुत सारी चुनौतियों का समाधान कर दिया और देश को नए सोल्‍यूशन दिए हैं।

छठ पर्व पर सभी के समृद्धि और कल्‍याण की कामना की

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कई भागों में छठ का पर्व मनाया जा रहा है। उन्‍होंने सभी के समृद्धि और कल्‍याण की कामना की और कहा कि सूर्य उपासना की परंपरा इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्‍कृति और आस्‍था का प्रकृति से कितना जुडाव है। उन्‍होंने कहा कि छठ का पर्व स्‍वच्‍छता के महत्‍व पर भी जोर देता है। इस पर्व के आने पर सामुदायिक स्‍तर पर सडक, नदी, घाट, पानी के विभिन्‍न स्रोत सबकी सफाई होती है। यह पर्व एक भारत श्रेष्‍ठ भारत का भी उदाहरण है।

सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर कल एकता दिवस मनाया जाएगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार वल्‍लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर कल एकता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन देश के कोने-कोने में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है। उन्‍होंने कहा कि यह दौड देश में एकता के सूत्र को मजबूत करती है और युवाओं को प्रेरित करती है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code