कर्नाटक की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी – ‘कांग्रेस ने मेरी तुलना सांप से की, वोट पाने के लिए यह उसका चुनावी मुद्दा’
कोलार, 30 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के कोलार जिले में एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की ‘जहरीले सांप’ वाली टिप्पणी का जवाब दिया। बीते दिनों गडग जिले के रॉन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने लोगों से कहा था, ‘गलती मत करो। मोदी एक जहरीले सांप की तरह है।’
‘प्रजा भी भगवान शंकर के समान और मैं इस भगवान के लिए सर्प बनकर प्रसन्न हूं‘
चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, “जब मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हूं तो कांग्रेस सबसे ज्यादा आहत महसूस करती है और वे मुझसे और भी ज्यादा नफरत करते हैं। वे मुझे धमकी दे रहे हैं। वे कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब खुदेगी’। इस चुनाव में उनका सबसे बड़ा मुद्दा मेरी तुलना सांप से करना है। वे मुझे सर्प कहकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। लेकिन भाइयों और बहनों, सर्प भगवान शंकर के गले का आभूषण है। मेरे लिए प्रजा भी भगवान शंकर के समान ही भगवान है और मैं इस भगवान के लिए सर्प बनकर प्रसन्न हूं।”
‘जमानत पर कांग्रेस का ‘शाही परिवार‘, कर्नाटक में दे रहे भ्रष्टाचार पर उपदेश‘
प्रधामनंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसका ‘शाही परिवार’ जमानत पर है और वे आज कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर उपदेश दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, “हमें कर्नाटक को कांग्रेस और जद(एस) की भ्रष्ट गिरफ्त से बचाना होगा। कांग्रेस एक बार फिर अपने ‘झूठे वादों का पुलिंदा’ लेकर आई है।”
अस्थिर सरकार बड़े विजन पर कभी काम नहीं कर सकती
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक का ये चुनाव सिर्फ आने वाले पांच सालों के लिए एमएलए, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है। ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है। अस्थिर सरकार इस तरह के बड़े विजन पर कभी काम नहीं कर सकती। कर्नाटक को विकास के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार की आवश्यकता है। कांग्रेस का कमजोर, पुराना इंजन राज्य की प्रगति के लिए कभी काम नहीं कर सकता। आपने केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत, स्थिर सरकार के फायदे देखे हैं।’