1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. लोकसभा चुनाव की अपनी अंतिम रैली में बोले पीएम मोदी – NDA सरकार का अगले 125 दिनों का एजेंडा तैयार
लोकसभा चुनाव की अपनी अंतिम रैली में बोले पीएम मोदी – NDA सरकार का अगले 125 दिनों का एजेंडा तैयार

लोकसभा चुनाव की अपनी अंतिम रैली में बोले पीएम मोदी – NDA सरकार का अगले 125 दिनों का एजेंडा तैयार

0
Social Share

होशियारपुर, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां लोकसभा चुनाव 2024 की अपनी आखिरी रैली में कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी करार देते हुए पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला वहीं यह जानकारी भी दी कि NDA सरकार का अगले 125 दिनों का एजेंडा तैयार कर लिया गया है।

‘कांग्रेस के साथ एक और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है

पीएम मोदी ने होशियारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। 60 साल तक कांग्रेस ने जो कारनामे किए हैं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल PhD कर ली है और अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस के साथ एक और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है। यहां तो आमने-सामने लड़ने का ड्रामा कर रहे हैं, दिल्ली में एक साथ चुनाव लड़ रहे थे।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोग भूले नहीं कि ये झूठवादी पार्टी की पहली सरकार कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में बनी थी। इसलिए इन्होंने भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस से भ्रष्टाचार के पाठ बराबर पढ़ लिए हैं। ये भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस की गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं। ये लोग कहते थे कि पंजाब को नशा मुक्त करेंगे। लेकिन इन्होंने आते ही नशे को अपनी कमाई का साधन बना दिया है। दिल्ली के शराब घोटाले को पूरी दुनिया जान चुकी है। आज दिल्ली से लेकर पंजाब तक इनके कारनामे दुनिया देख रही है।’

‘अगले 5 वर्षों के बड़े निर्णयों की रूपरेखा खींची जा चुकी है

पीएम मोदी ने कहा, ‘चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है। सरकार बनते ही तीसरे टर्म में अगले 125 दिन में क्या होगा, सरकार क्या करेगी, सरकार कैसे करेगी, सरकार किसके लिए करेगी, सरकार कब तक करेगी, इसके रोड मैप पर काम कर लिया गया है। इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए केंद्रित किए गए हैं। अगले पांच साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं, इसकी भी रूपरेखा खींची जा चुकी है।”

किसी को भी नहीं छीनने देंगे पिछड़ों का आरक्षण

उन्होंने कहा, ‘मोदी ने एक संकल्प लिया है कि वो दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण किसी को भी छीनने नहीं देगा। ये कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले मेरी इस कोशिश से भी भड़के हुए हैं। इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड SC-ST, OBC का आरक्षण छीनने का रहा है। ये संविधान की भावना का, बाबा साहब अंबेडकर की भावना का अपमान कर रहे हैं। ये दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर उसे सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं। मोदी ने इनकी इस सबसे बड़ी साजिश से पर्दा उठा दिया है। इसलिए ये बौखलाए हुए हैं और मोदी को लगातार नई-नई गालियां देते रहते हैं।’

विरासत भी, विकास भीके मंत्र पर चल रही भाजपा

उन्होंने कहा, “भाजपा ‘विरासत भी, विकास भी’ इस मंत्र पर चल रही है। जब अफगानिस्तान में संकट आया, वहां पर हमारे जो सिख भाई-बहन रहते थे। वहां जो हमारा गुरुद्वारा था, बहुत खतरे पैदा हो गए तो हम गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को पूरे अदब के साथ माथे पर रख कर भारत लाए। इतना ही नहीं, हमने साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाना तय किया। हमने हिन्दुस्तान की भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए वीर बाल दिवस की शुरुआत की है।”

‘आज फिर कह रहा हूं 21वी सदी भारत की सदी होगी

पीएम मोदी ने कहा, “मैंने लाल किले से कहा था, ‘यही समय है, सही समय है’। आज फिर कह रहा हूं 21वी सदी भारत की सदी होगी। पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है, वो अभूतपूर्व रहा है। आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है। जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती है।”

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code