1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. बोकारो की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी – ‘याद रखिए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस ओबीसी को बांटना चाहती है’
बोकारो की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी – ‘याद रखिए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस ओबीसी को बांटना चाहती है’

बोकारो की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी – ‘याद रखिए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस ओबीसी को बांटना चाहती है’

0
Social Share

बोकारो, 10 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले आज बोकारो में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष पर प्रहार जारी रखा। उन्होंने साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को परिष्कृत शब्दों में आगे बढ़ाते हुए आमजन को आगाह किया कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ क्योंकि कांग्रेस ओबीसी को बांटना चाहती हैं।

पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता-जनार्दन का जोश व जुनून अभिभूत करने वाला है। झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा, ‘झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है और छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है। रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार।

‘हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भाजपा-NDA का यहां एक ही मंत्र है – हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे। ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे हैं।’

…इसलिए कांग्रेस OBC की सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है

पीएम मोदी ने कहा, “1990 में OBC समाज को आरक्षण मिला। OBC की अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया, उसके बाद से कांग्रेस आज तक लोकसभा में 250 सीटें भी नहीं जीत पाई है। इसलिए कांग्रेस OBC की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और इस ताकत को तोड़कर OBC को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है। कोई नहीं चाहता है कि समाज बिखरे, समाज छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए, इसलिए हमें ये हमेशा याद रखना है – ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’।”

‘झारखंड को हमने पिछले 10 वर्षों में दिए 3 लाख करोड़

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज से 10 वर्ष पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। मैडम सोनिया जी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया था। उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 वर्षों में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे। 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने इस सेवक मोदी को सेवा करने का मौका दिया और बीते 10 वर्षों में हमने झारखंड को तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं।’

आपके हक की सुविधाएं JMM और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं

पीएम मोदी ने जेएमएम पर हमला करते हुए कहा, ‘भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते बनें, बिजली-पानी मिले, इलाज की सुविधा हो, पढ़ाई की सुविधा हो, सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले। लेकिन JMM सरकार के पिछले पांच वर्षों में आपके हक की ये सुविधाएं JMM और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं। आप मुट्ठीभर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अब आपने भाजपा-NDA सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे। आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा, आपके लिए खर्च होगा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा।’

JMM-कांग्रेस ने भर्ती माफिया पैदा किया

पीएम मोदी ने कहा,  ‘भाजपा-NDA सरकार नए उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। हम झारखंड में बंद पड़े पुराने कारखाने भी खुलवा रहे हैं। सिंदरी का खाद कारखाना भी तो पहले की सरकारों की कुनीति की वजह से बंद हो गया था। हमने सिंदरी खाद कारखाने को शुरू करवाया। इससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। हमने हरियाणा में खर्ची और पर्ची दोनों को दफना दिया है। हम झारखंड में भी यहीं करेंगे। यहां JMM-कांग्रेस ने जो पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है, उन सब पर प्रहार किया जाएगा। ऐसे सभी लोगों को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेज दिया जाएगा।’

‘झारखंड की हमारी बहन-बेटियों का जीवन आसान करना मेरी प्राथमिकता

भाजपा की प्राथमिकताएं गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा,  ‘झारखंड की हमारी बहन-बेटियों का जीवन आसान हो, ये मेरी प्राथमिकता है। हमारी सरकार की योजनाओं से बहनों को शौचालय मिले, बैंक में खाते खुले, गर्भावस्था के दौरान सीधे उनके खाते में पैसा पहुंचा है। कांग्रेस हमेशा से SC/ST/OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है। आजादी के बाद जब तक SC समाज बिखरा रहा…ST समाज बिखरा रहा… OBC समाज बिखरा रहा, कांग्रेस मजे से केंद्र में सरकारें बनाती रही। लेकिन जैसे ही ये समाज एकजुट हुआ… कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई।’

 

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code