पीएम मोदी ने जनरल रावत का किया स्मरण, बोले –’उनका जाना बहुत बड़ी क्षति, लेकिन हर चुनौती का हम सामना करेंगे’
बलरामपुर, 11 दिसंबर। सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारत प्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। लेकिन भारत हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
Speaking at the launch of the Saryu Nahar National Project. Watch. https://t.co/d0tNpdM8kk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2021
पीएम मोदी ने कहा, ‘राष्ट्र निर्माताओं और राष्ट्र रक्षकों की इस धरती से मैं आज देश के उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारत प्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबाज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत करते थे, पूरा देश उसका साक्षी है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ, वे जहां होंगे, वहां से भारत को आगे बढ़ते हुए देखेंगे। देश की सीमाओं की सुरक्षाओं को बढ़ाने का काम, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान, तीनों सेनाओं में तालमेल बढ़ाने का काम तेजी से आगे बढ़ता रहेगा। भारत दुख में है, लेकिन दर्द सहते हुए भी हम अपनी न गति रोकते हैं और न ही हमारी प्रगति। भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं, हम सभी चुनौतियों का सामना करेंगे।’
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के लिए मांगी दुआ
पीएम मोदी ने कहा, ‘देवरिया (यूपी) के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं। देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है। जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ हैं।’