1. Home
  2. कारोबार
  3. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी बोले – यूपी ने स्थापित कर ली है अपनी नई पहचान
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी बोले – यूपी ने स्थापित कर ली है अपनी नई पहचान

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी बोले – यूपी ने स्थापित कर ली है अपनी नई पहचान

0
Social Share

लखनऊ, 10 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आज से प्रारंभ यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यूपी ने अब अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। अब यूपी को सुशासन से, गुड गवर्नेंस से पहचाना जा रहा है। यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता के लिए है। अब यहां वेल्थ क्रिएटर्स के लिए नित्य नए अवसर बन रहे हैं।

इकलौता राज्य होगा, जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी इकलौता ऐसा राज्य होगा, जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे। आज यूपी एक आशा, एक उम्मीद बन चुका है। महामारी और वॉर के बाहर निकलकर भारत फास्टेस्ट ग्रोथ इकोनॉमी कैसे बना है। एक समय पर यूपी बीमारू राज्य कहलाता था, हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। अब यूपी अपनी गुड गर्वनेंस के लिए पहचाना जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है, वो अब भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहता है। ये जन आशाएं ही विकास के कार्यों में गति ला रही हैं। आज दुनिया की हर वश्विसनीय आवाज यह मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारतीयों का खुद पर बढ़ता भरोसा।

आज यूपी एक आशा… एक उम्मीद बन चुका है

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा, जहां 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को लेकर सार्थक बदलाव आया है। आज यूपी एक आशा… एक उम्मीद बन चुका है।

उन्होंने कहा, ‘आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है, उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है। हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हम हर साल इसको बढ़ा रहे हैं। ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उस पर मैं आपको विशेष रूप से आमंत्रित करता हूं। इस वर्ष बजट में हमने 35 हजार करोड़ रुपये सर्फि एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं। यह दिखाता है कि हमारा इरादा क्या है।’

उन्होंने कहा, ‘भारत में एक और नया अभियान मिलेट्स को लेकर शुरू हुआ है। उसकी कई वैराइटी हैं। विश्व बाजार में पहचान के लिए हमने मोटे अनाज को नया नाम दिया है श्री अन्न। ये श्री अन्न, जिसमें न्यूट्रेशन वैल्यूज अधिक है। दुनिया इस वर्ष को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के रूप में भी मना रही है। इसलिए एक ओर हम किसानों को मोटिवेट कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट का विस्तार कर रहे हैं।’

मोदी ने कहा कि यूपी में गंगा किनारे दोनों तरफ 5 किमी क्षेत्र में नैचुरल फार्मिंग शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि यूपी में डेयरी, फिशरीज, फूड सेक्टर में अनेक संभावनाएं हैं। फल और सब्जियों को लेकर डायवर्सिटीज हैं। अभी भी प्राइवेट हिस्सेदारी बहुत सीमित है। फूड प्रोसेसिंग के लिए पीएलआई स्कीम लेकर आए हैं। इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए. सरकार का प्रयास है कि छोटे एग्री इंफ्रा फंड का उपयोग करें।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code