1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद कहा – यूपी नए संकल्पों को लेकर अब तेज गति से दौड़ने के लिए तैयार
पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद कहा – यूपी नए संकल्पों को लेकर अब तेज गति से दौड़ने के लिए तैयार

पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद कहा – यूपी नए संकल्पों को लेकर अब तेज गति से दौड़ने के लिए तैयार

0
Social Share

जालौन, 16 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां 14,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। इस दौरान आयोजित एक जनसभा में उन्होंने कहा कि पहले यूपी का कनेक्टिविटी बहुत खराब थी। कानून व्यवस्था बहुत खराब थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की तस्वीर बदल कर रख दी।

यह एक्सप्रेसवे पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के सात जिलों को जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। यह एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा।

पुरानी सोच को पीछे छोड़, हम नए तरीके से आगे बढ़ रहे

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक समय था जब माना जाता था कि यातायात के आधुनिक साधनों पर पहला अधिकार सिर्फ बड़े-बड़े शहरों का ही है। लेकिन अब सरकार भी बदली है, मिजाज भी बदला है। ये मोदी है, ये योगी है। पुरानी सोच को पीछे छोड़कर, हम एक नए तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।’

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी नए संकल्पों को लेकर अब तेज गति से दौड़ने के लिए तैयार हो चुका है। यही सबका साथ है, सबका विकास है। कोई पीछे न छूटे, सब मिलकर काम करें, इसी दिशा में डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। यूपी के छोटे-छोटे जिले हवाई सेवा से जुड़ें, इसके लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है।

डबल इंजन की सरकार में यूपी अभूतपूर्व तरीके से आधुनिक हो रहा

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज यूपी जिस तरह आधुनिक हो रहा है, यह अभूतपूर्व है। जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद बड़ा था, जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे।

उत्तर प्रदेश ने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया

पीएम मोदी ने कहा कि जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर खड़ा था, जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री सिर्फ डिब्बों का रंग-रोगन करती थी, उस यूपी में आज इतनी गंभीरता से काम हो रहे हैं कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है।

राज्य में 35 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज, हर वर्ष 200 किमी रेललाइन का दोहरीकरण

प्रधानमंत्री ने राज्य की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि एक समय में यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे, आज 35 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं और 14 नए मेडिकल कॉलेज में काम चल रहा है। पहले की सरकार के समय यूपी में हर साल औसतन 50 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण होता था, आज औसतन 200 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। 2014 से पहले यूपी में सिर्फ 11,000 कॉमन सर्विस सेंटर थे, आज यूपी में 1.30 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं।

जिस योजना का हम शिलान्यास करते हैं उसका लोकार्पण हमारी ही सरकार में होता है

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम समय की मर्यादा का पालन कैसे करते हैं, इसके अनगिनत उदाहरण यूपी में ही हैं। काशी में विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण का काम हमारी ही सरकार ने ही शुरू किया और हमारी सरकार ने ही पूरा किया। गोरखपुर एम्स का शिलान्यास भी हमारी सरकार ने किया और उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार में हुआ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों हमारी सरकार में हुआ। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी इसी का उदाहरण है। इसका काम अगले साल फरवरी में पूरा होना था, लेकिन ये 7-8 महीने पहले ही सेवा के लिए तैयार है।’

कुछ पार्टियां दे रहीं मुफ्त का लालच, इस रेवड़ी संस्कृति से सावधान रहने की जरूरत

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम कोई भी फैसला लें, निर्णय लें, नीति बनाएं, इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होनी चाहिए कि इससे देश का विकास और तेज होगा। हर वो बात, जिससे देश को नुकसान होता है, देश का विकास प्रभावित होता है, उसे हमें दूर रखना है। आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code