1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी सऊदी का दौरा छोड़ लौटे भारत, पहलगाम हमले को लेकर NSA और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
पीएम मोदी सऊदी का दौरा छोड़ लौटे भारत, पहलगाम हमले को लेकर NSA और विदेश मंत्री के साथ की बैठक

पीएम मोदी सऊदी का दौरा छोड़ लौटे भारत, पहलगाम हमले को लेकर NSA और विदेश मंत्री के साथ की बैठक

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। सऊदी अरब की यात्रा अधूरी छोड़ कर दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार सुबह बैठक कर पहलगाम हमले की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिश्री तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पीएम मोदी को विदेश मंत्री और सुरक्षा सलाहकार ने मौजूदा स्थिति तथा हमले के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के बाद बाकी कार्यक्रम छोड़ कर सुबह स्वदेश लौट आये। पीएम मोदी ने आपात स्थिति को देखते हुए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक बुलाई है।

  • TRF ने ली हमले की जानकारी

लश्कर-ए-तैयबा के यूनिट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘गैर-स्थानीय लोगों को 85,000 से अधिक निवास स्थान जारी किए गए हैं, जिससे भारत के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (आईआईओजेके) में जनसांख्यिकीय परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ये गैर-स्थानीय लोग पर्यटकों के रूप में आते हैं, निवास स्थान प्राप्त करते हैं और फिर ऐसा व्यवहार करने लगते हैं जैसे कि वे जमीन के मालिक हैं। नतीजतन, हिंसा उन लोगों पर निर्देशित की जाएगी जो अवैध रूप से बसने का प्रयास कर रहे हैं।’

  • पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने किया हमला

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था। हमले में दो विदेशियों सहित कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए। हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। समूचे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code