1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट और स्मारक सिक्का
RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट और स्मारक सिक्का

RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट और स्मारक सिक्का

0
Social Share

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आरएसएस के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी किया। कार्यक्रम में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति रही।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर संघ की सराहना करते हुए कहा, “आरएसएस की गौरवशाली 100 वर्ष की यात्रा त्याग, निस्वार्थ सेवा, राष्ट्र निर्माण और अनुशासन का असाधारण उदाहरण है। हमारी ‘स्वयंसेवक’ पीढ़ी भाग्यशाली है कि वह आरएसएस के शताब्दी वर्ष की साक्षी बन रही है। अपनी स्थापना के समय से ही आरएसएस ने राष्ट्रनिर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘1963 में RSS के स्वयंसेवक भी 26 जनवरी की परेड में शामिल हुए थे। उन्होंने बहुत आन-बान-शान से राष्ट्रभक्ति की धुन पर कदमताल किया था। संघ के स्वयंसेवक, जो अनवरत रूप से देश की सेवा में जुटे हैं, समाज को सशक्त कर रहे हैं, इसकी भी झलक इस डाक टिकट में है। मैं इन स्मृति सिक्कों और डाक टिकट के लिए देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘संघ की 100 वर्ष की इस गौरवमयी यात्रा की स्मृति में आज भारत सरकार ने विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्के जारी किए हैं। 100 रुपये के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिह्न है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद-मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये हमारी पीढ़ी के स्वयंसेवकों का सौभाग्य है कि हमें संघ के शताब्दी वर्ष जैसा महान अवसर देखने को मिल रहा है। मैं आज इस अवसर पर राष्ट्र सेवा को समर्पित कोटि-कोटि स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देता हूं, अभिनंदन करता हूं। संघ के संस्थापक, हम सभी के आदर्श परम पूज्य डॉ. हेडगेवार जी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

RSS के शताब्दी समारोह में पीएम मोदी बोले – ‘संघ की 100 वर्षों की यात्रा त्याग, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की मिसाल’

उन्होंने कहा, ‘आज महानवमी है। आज देवी सिद्धिदात्री का दिन है। मैं सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई देता हूं। कल विजयादशमी का महापर्व है। अन्याय पर न्याय की जीत, असत्य पर सत्य की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत, विजयादशमी भारतीय संस्कृति के इस विचार और विश्वास का कालजयी उद्घोष है।’

संघ पर डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी होना ऐतिहासिक क्षण : रेखा गुप्ता

वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी समारोह में संघ के 100 वर्षों की राष्ट्रसेवा को सम्मानित करने के लिए विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी किया जाना सभी राष्ट्रभक्तों के लिए ऐतिहासिक क्षण है।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि डॉ. हेडगेवार द्वारा रखी गई नींव से लेकर और वर्तमान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तक, सभी ने राष्ट्र निर्माण की दिशा में बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, समर्पण और मातृभूमि के प्रति निःस्वार्थ भाव से सेवा ही संघ का ध्येय रहा है। संघ के स्वयंसेवक केवल संगठनात्मक कार्य तक सीमित नहीं रहते, बल्कि भारत की संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक सद्भाव को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।

आपातकाल जैसे दौर में भी संघ ने लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में कार्य किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल जैसे दौर में भी संघ ने लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में कार्य किया। कठिन से कठिन प्राकृतिक आपदाओं और संकट की घड़ी में भी संघ के स्वयंसेवक बिना किसी स्वार्थ के आगे बढ़कर समाज की सेवा करते हैं। आज जब हम विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, तो इसमें संघ और उसके लाखों समर्पित स्वयंसेवकों का अनुकरणीय योगदान है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code