पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त, हर किसान के खाते में 2,000 रु. स्थानांतरित
नई दिल्ली, 14 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किस्त जारी कर दी है। कोरोना काल में यह किसानों के लिए राहत भरी खबर है। इससे 9.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ।
गौरतलब है कि दिसंबर, 2018 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत देश के छोटे व सीमांत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इसमें हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं। यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है। हालांकि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिल सकता है, जिनके पास दो हेक्टेयर या उससे कम खेती की जमीन हो।
लगभग 10 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा कि आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है। कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है और आज ही करीब 19 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। इसका लाभ करीब-करीब 10 करोड़ किसानों को होगा। बंगाल के किसानों को पहली बार इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हुआ है।
धान के बाद अब गेहूं की भी रिकॉर्ड खरीद जारी
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की मुश्किल चुनौतियों के बीच जहां किसानों ने कृषि और बागवानी में रिकॉर्ड उत्पादन किया है, वहीं सरकार भी हर साल एमएसपी पर खरीद के नए रिकॉर्ड बना रही है।
उन्होंने कहा कि पहले धान और अब गेहूं की भी रिकॉर्ड खरीद हो रही है। इस वर्ष, अब तक बीते वर्ष की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक गेहूं एमएसपी पर खरीदा जा चुका है। अब तक गेहूं की खरीद का लगभग 58 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंच चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि खेती में नए समाधान, नए विकल्प देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। जैविक खेती को बढ़ावा देना ऐसा ही एक प्रयास है। इस प्रकार की फसलों में लागत भी कम है, ये मिट्टी और इंसान के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं और इनकी कीमत भी ज्यादा मिलती है।
कोविड-19 से मची तबाही का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा, ‘100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है। हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं। बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियो ने सहा है, अनेक लोग जिस दर्द से गुजरे हैं, तकलीफ से गुजरे हैं, वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं।’
देशवासियों से कोरोनारोधी टीका लगवाने की अपील
उन्होंने टीके को कोरोना से बचाव का बहुत बड़ा माध्यम करार देते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर ये निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लग पाए। देशभर में अब तक करीब 18 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। देशभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। इसलिए जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं। यह टीका हमें कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच देगा, गंभीर बीमारी की आशंका को कम करेगा।’
ऋण भुगतान की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाई गई
पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि कोरोना काल को देखते हुए सरकार द्वारा ऋण के भुगतान/ नवीनीकरण की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। जिनका ऋण बकाया है, वो अब 30 जून तक ऋण का नवीनीकरण कर सकते हैं। बढ़ी हुई अवधि में चार फीसदी ब्याज पर जो ऋण मिलता है, वो चालू रहेगा।