ओमान में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय में दिखा जबर्दस्त उत्साह
मस्कट, 17 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन देशीय यात्रा के तीसरे व अंतिम चरण में बुधवार की शाम ओमान पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने जोरदार और उत्साहपूर्ण स्वागत किया। घंटों से उनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे लोगों ने इन पलों को अभूतपूर्व बताया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग एक होटल परिसर में एकत्रित थे।
Grateful for the warm welcome in Oman. The affection and enthusiasm of the Indian community here truly reflect the enduring people-to-people bonds between India and Oman. pic.twitter.com/nYm1EF7xlK
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2025
‘भारत माता की जय’, ‘मोदी-मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए
प्रधानमंत्री मोदी के होटल परिसत में पहुंचते ही उत्साहित लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘मोदी-मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। इस अवसर पर प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली रहीं। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया जबकि शास्त्रीय नृत्य की जुगलबंदी भी खास आकर्षण रही। पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से संवाद किया और कलाकारों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।

हवाईअड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
इससे पहले मस्कट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया। मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी प्रदान किया गया।
Extremely grateful to HH Sayyid Shihab bin Tariq Al Said, Oman’s Deputy Prime Minister for Defence Affairs for the warm welcome at Muscat airport. We also had a great interaction, exchanging perspectives on India-Oman friendship. pic.twitter.com/pfdqA34R5F
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2025
‘यह भारत के साथ पक्की दोस्ती और गहरे ऐतिहासिक संबंधों वाली जगह’
ओमान पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मस्कट, ओमान में लैंड किया। यह भारत के साथ पक्की दोस्ती और गहरे ऐतिहासिक संबंधों वाली जगह है। यह दौरा सहयोग के नए रास्ते तलाशने और हमारी साझेदारी को नई गति देने का अवसर प्रदान करता है।’
Landed in Muscat, Oman. This is a land of enduring friendship and deep historical connections with India. This visit offers an opportunity to explore new avenues of collaboration and add fresh momentum to our partnership. pic.twitter.com/RKZ5d8M1Jf
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2025
पीएम मोदी ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
दोनों देशों के बीच एफटीए पर हस्ताक्षर किए जाएंगे
भारत और ओमान के बीच गुरुवार को ही एफटीए पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस समझौते को दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
व्यापारिक रिश्तों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद
दोनों देशों के बीच इस समझौते को लेकर बातचीत नवम्बर 2023 में शुरू हुई थी, जब ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत आए थे। अब पीएम मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक की मौजूदगी में इस समझौते को औपचारिक रूप दिया जाएगा, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
पीएम मोदी दोनों एक बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे
विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं को एक बिजनेस फोरम में भी संबोधित करेंगे, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक और निवेश साझेदारी को मजबूत करना है।
भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है। पीएम मोदी इससे पहले भी ओमान का दौरा कर चुके हैं और यह उनका दूसरा दौरा है।
