इथियोपियाई संसद में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, बोले – ‘शेरों की धरती पर आकर गर्व महसूस हो रहा’
अदीस अबाबा, 17 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को इथियोपियाई संसद में सांसदों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही यह दुनिया की 18वीं संसद है, जहां पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया। सांसदों ने पीएम मोदी के भाषण से पहले खड़े होकर तालियां बजाईं और उनका हौसला बढ़ाया।
पीएम मोदी ने कहा कि इथियोपिया की अपनी यात्रा के दौरान उन्हें घर जैसा महसूस हो रहा है और उन्होंने अफ्रीकी देश की संसद को संबोधित करना ‘बहुत गर्व का पल’ बताया। इससे पहले पीएम मोदी ने अदीस अबाबा में अदवा विजय स्मारक पर फूल चढ़ाए। यह स्मारक 1896 की ऐतिहासिक अदवा लड़ाई की याद दिलाता है, जिस दौरान इथियोपियाई सेनाओं ने इतालवी हमलावरों पर जीत हासिल की थी।
‘आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है’
इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। शेरों की धरती इथियोपिया में होना बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे घर जैसा महसूस हो रहा है क्योंकि भारत में मेरा गृह राज्य गुजरात भी शेरों का घर है। मैं देश के दिल में, लोकतंत्र के इस मंदिर में, पुरानी समझ और आधुनिक उम्मीदों के साथ आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं आपकी संसद, आपके लोगों और आपकी लोकतांत्रिक यात्रा के लिए गहरे सम्मान के साथ आपके पास आया हूं। भारत के 1.4 बिलियन लोगों की ओर से मैं दोस्ती, सद्भावना और भाईचारे की शुभकामनाएं लाया हूं।’
It was a great honour and privilege to address the Ethiopian Parliament this morning. Ethiopia’s rich history, culture and spirit inspire deep respect and admiration. I conveyed India’s commitment to further strengthening our partnership, guided by shared values, mutual trust and… pic.twitter.com/pxvvvrZ083
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2025
‘मैं भारत के लोगों की ओर से हाथ जोड़कर, विनम्रता से यह सम्मान स्वीकार करता हूं’
इथियोपिया से मिले सर्वोच्च सम्मान को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं भारत के लोगों की ओर से हाथ जोड़कर, विनम्रता से यह सम्मान स्वीकार करता हूं।’ उन्होंने कहा कि इथियोपिया इंसानी इतिहास की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है। यहां, इतिहास पहाड़ों, घाटियों और इथियोपिया के लोगों के दिलों में जिंदा है।
Delighted to have interacted with Ministers and MPs of Ethiopia after my address to the Ethiopian Parliament. pic.twitter.com/tWYd3CvM76
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2025
इथियोपिया के सांसदों ने पीएम मोदी के लिए गर्मजोशी से तालियां बजाईं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इथियोपिया इसलिए ऊंचा खड़ा है कि इसकी जड़ें गहरी हैं। इथियोपिया में खड़े होने का मतलब है, वहां खड़ा होना जहां अतीत का सम्मान किया जाता है, वर्तमान मकसद से भरा है और भविष्य का खुले दिल से स्वागत किया जाता है। पुराने और नए का मेल, पुरानी समझ और आधुनिक सभ्यता के बीच संतुलन, यही इथियोपिया की असली ताकत है।’
A special visit to Ethiopia, which will boost India’s friendship with this wonderful nation. Watch the highlights…@AbiyAhmedAli pic.twitter.com/L0dbnBlpfF
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2025
पीएम मोदी ने कहा, “‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के नारे के साथ, जिसका मतलब है सबके विकास, भरोसे और कोशिश के साथ, हमारी मातृभूमि के साथ हमारी भावनाएं भी हमारे एक जैसे नजरिए को दिखाती हैं।” भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ और इथियोपिया के राष्ट्रीय गान की तुलना करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दोनों में हमारी जमीन को मां कहा गया है। वे हमें विरासत, संस्कृति, सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं।’
A shared commitment to a better future.
After my Parliament address in Addis Ababa this morning, joined PM Abiy Ahmed Ali and other dignitaries in planting a sapling as a part of ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ (A tree for Mother) and the Green Legacy initiative of Ethiopia.@AbiyAhmedAli pic.twitter.com/Oy9dX0UdWm
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2025
इथियोपिया के संसद परिसर में लगाया पौधा
ओमान रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने ‘एक पेड मां के नाम’ और ‘इथियोपिया की हरित विरासत’ पहल के तहत इथियोपिया के संसद परिसर में एक पौधा लगाया। इसके साथ ही दोनों देशों ने धरती माता का सम्मान करने और एक हरित भविष्य का निर्माण करने का एक साझा वादा किया।
इथियोपिया की यात्रा पूर्ण कर पीएम मोदी ओमान रवाना
इथियोपिया की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के आखिरी पड़ाव यानी ओमान के लिए रवाना हो गए। वहीं अफ्रीकी देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली एक बार फिर ड्राइविंग सीट पर दिखे। वह खुद ड्राइव कर पीएम मोदी को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे।
As I conclude a truly memorable visit to Ethiopia, I carry with me the warmth of its people and the depth of our enduring friendship. This visit included productive discussions with Prime Minister Dr. Abiy Ahmed Ali and the honour of addressing the Ethiopian Parliament. This… pic.twitter.com/oW86IbzQOs
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2025
ओमान की बात करें तो यह इस देश की पीएम मोदी की दूसरी यात्रा होगी। भारत और ओमान के बीच व्यापक सामरिक भागीदारी है, जो सदियों पुरानी मित्रता, व्यापारिक संबंधों और जनता के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित है। पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने पर तथा ओमान के महामहिम सुल्तान के दिसम्बर, 2023 में भारत के राजकीय दौरे के बाद हो रही है।
यह यात्रा दोनों पक्षों के लिए व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और संस्कृति के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा करने के साथ ही साथ क्षेत्रीय और वैश्विक हितों के मुद्दों पर वैचारिक आदान-प्रदान करने का अवसर प्रस्तुत करेगी।
