1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. सऊदी अरब पहुंचे पीएम मोदी का जेद्दा में भव्य स्वागत, भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी पर जोर
सऊदी अरब पहुंचे पीएम मोदी का जेद्दा में भव्य स्वागत, भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी पर जोर

सऊदी अरब पहुंचे पीएम मोदी का जेद्दा में भव्य स्वागत, भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी पर जोर

0
Social Share

जेद्दा, 22 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान व प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर दो दिवसीय ऐतिहासिक दौरे पर सऊदी अरब पहुंच गए। बंदरगाह शहर जेद्दा में पीएम मोदी भव्य स्वागत किया गया।

पीएम मोदी के विमान ने जैसे ही सऊदी अरब की वायुसीमा में प्रवेश किया, उसे रॉयल सऊदी एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने विशेष सम्मान के रूप में स्कॉट किया। जेद्दा हवाई हवाई अड्डे पर उन्हें 21 तोपों की सलामी देकर भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा में पीएम मोदी और प्रिंस सलमान मिलकर भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी लीडर्स मीटिंग की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे।

गौरतलब है कि यह पीएम मोदी की 2016 और 2019 के बाद तीसरी सऊदी अरब यात्रा है। 2016 की यात्रा के दौरान उन्हें सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘किंग अब्दुलअजीजी सैश’ प्रदान किया गया था। उनके पहले के सभी प्रधानमंत्रियों ने मिलाकर सात दशकों में कुल तीन बार सऊदी अरब की यात्रा की थी जबकि वह अकेले तीन बार आ चुके हैं।

इस यात्रा में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और भी मजबूत करने की योजना

सऊदी अरब के साथ भारत का व्यापारिक संबंध लगभग 43 अरब डॉलर का है और इस यात्रा में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को भी और मजबूत करने की योजना है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पहले ही संकेत दिया था कि भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा और आर्थिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौते संभव हैं।

वहीं जेद्दा में भारतीय समुदाय में भारी उत्साह देखा गया, जिन्होंने पारंपरिक और रंग-बिरंगे परिधानों में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। यह  प्रधानमंत्री मोदी की खाड़ी क्षेत्र की 15वीं यात्रा भी है, जो भारत की इस्लामिक दुनिया के साथ बढ़ती कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी को दर्शाता है।

हज यात्रा और कोटा पर भी होगी बातचीत

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी की इस यात्रा में हज यात्रियों के कोटा और अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की जाएगी। भारत के राजदूत सुहेल एजाज खान ने बताया कि हज एक बेहद महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा है। भारत सरकार इसे विशेष प्राथमिकता देती है। सऊदी सरकार और भारत के बीच इसको लेकर समन्वय बेहद अच्छा रहा है। यह बैठक हज की आधुनिक व्यवस्थाओं, डिजिटल सुविधा, और कोटा विस्तार जैसे अहम मुद्दों को लेकर भी बेहद निर्णायक साबित हो सकती है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code