1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी, कैलाश चोटी के किए दर्शन, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना
उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी, कैलाश चोटी के किए दर्शन, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी, कैलाश चोटी के किए दर्शन, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

0
Social Share

पिथौरागढ़, 12 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा—अर्चना की । पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री कुमांउ क्षेत्र में अपने दिन भर के दौरे के दौरान सीमांत गुंजी गांव भी जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर भी जाएंगे । जागेश्वर से वह वापस पिथौरागढ़ जाएंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे । इस दौरान वह करीब 4200 करोड़ रूपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी करेंगे।

  • 101 सड़कें और पुल का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल शामिल का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन शिलान्यास किया जाएगा। केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित तीन सड़कों कौसानी बागेश्वर रोड, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड और नगला-किच्छा रोड उन्नयन योजना का उद्घाटन होगा। राष्ट्रीय राजमार्गों में अल्मोडा पेटशाल – पनुवानौला – दन्या (एनएच 309बी) और टनकपुर – चल्थी (एनएच 125) के उन्नयन कार्य का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा 21,398 पॉली हाउस के निर्माण की योजना का शिलान्यास किया जाएगा।

पेयजल से संबंधित 38 पंपिंग योजनाएं, 419 गुरुत्वाकर्षण आधारित जल आपूर्ति योजनाएं और तीन ट्यूबवेल आधारित जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। पिथोरागढ़ में थरकोट कृत्रिम झील, 132 केवी पिथौरागढ-लोहाघाट (चंपावत) पावर ट्रांसमिशन लाइन एवं उत्तराखंड में 39 पुल और देहरादून में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) की इमारत का भी पीएम उद्घाटन करेंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code