1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. पीएम मोदी ने एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों से की मुलाकात, बोले – ‘आपकी सफलता अभूतपूर्व’
पीएम मोदी ने एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों से की मुलाकात, बोले – ‘आपकी सफलता अभूतपूर्व’

पीएम मोदी ने एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों से की मुलाकात, बोले – ‘आपकी सफलता अभूतपूर्व’

0
Social Share

नई दिल्ली, 1 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में हांगझू एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें औपचारिक रूप से बधाई दी। अपने बीच पीएम को पाकर सभी मेडल विजेता खिलाड़ी बेहद खुश दिखाई दे रहे थे।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप देश के लिए भारत से बाहर चीन में खेल रहे थे। लेकिन मैं यहां बैठकर हर पल आपके प्रयासों और आत्मविश्वास को जी रहा था। आप सभी ने जिस तरह से देश को गौरवान्वित किया है, वह बिल्कुल अभूतपूर्व है। मैं आप लोगों से मिलने के लिए मौके ढूंढता रहता हूं। मैं आप लोगों के बीच सिर्फ एक ही काम के लिए आया हूं और वो है आपको बधाई देने के लिए।’

‘जब एक दिव्यांग पदक लाता है तो वह जीवन के हर क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन जाता है

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अन्य खेलों में जब एक खिलाड़ी मेडल लेकर आता है तो खेल की दुनिया और अन्य खिलाड़ियों के लिए वह प्रेरणा बनता है, लेकिन जब एक दिव्यांग जीतकर आता है तो वह सिर्फ खेल नहीं जीवन के हर क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन जाता है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 में एशियाई पैरा खेलों में भारत ने जितने मेडल जीते थे, उससे इस बार तीन गुना ज्यादा हैं। साथ ही 2014 की अपेक्षा में इस बार लगभग 10 गुना ज्यादा गोल्ड मेडल मिले हैं। 2014 में हम समग्र प्रदर्शन में 15वें स्थान पर थे। लेकिन आपने इस बार देश को टॉप 5 में ला दिया है।’

भारत ने एशियाई पैरा खेलों में जीते 29 स्वर्ण सहित 111 पदक

उल्लेखनीय है कि चीन के हांगझू में गत 28 अक्टूबर को संपन्न चतुर्थ एशियाई पैरा खेलों में भारतीय एथलीटों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 111 जीते। इनमें 29 स्वर्ण, 31 रजत व 51 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत ने इस बार कुल 303 एथलीटों को भेजा था, जिसमें 191 पुरुष और 112 महिलाएं थीं। वहीं वर्ष 2018 के जकार्ता एशियाई पैरा खेलों में भारत ने 190 एललीटों को भेजा था, जिन्होंने 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक सहित 72 पदक जीते थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code