1. Home
  2. revoinews
  3. Raj Kapoor 100th Anniversary: कपूर परिवार मिले पीएम मोदी, कहा- राज कपूर की 100वीं जयंती भारतीय सिनेमा के सफर में मील का पत्थर
Raj Kapoor 100th Anniversary: कपूर परिवार मिले पीएम मोदी, कहा- राज कपूर की 100वीं जयंती भारतीय सिनेमा के सफर में मील का पत्थर

Raj Kapoor 100th Anniversary: कपूर परिवार मिले पीएम मोदी, कहा- राज कपूर की 100वीं जयंती भारतीय सिनेमा के सफर में मील का पत्थर

0
Social Share

नई दिल्ली, 12 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राज कपूर का शताब्दी वर्ष भारतीय सिनेमा के लिए एक स्वर्णिम युग का प्रतीक है। उन्होंने सुझाव दिया कि राज कपूर के परिवार को उनकी अंतरराष्ट्रीय ‘‘सॉफ्ट पावर’’ पर एक वृत्तचित्र बनाकर शोमैन की विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए। राज कपूर को अक्सर भारतीय सिनेमा के सबसे महान ‘शोमैन’ के रूप में संदर्भित किया जाता है।

अभिनेता रणबीर कपूर समेत राज कपूर के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें राज कपूर फिल्म महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया था। फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती मनायी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘राज कपूर का 100वां जन्मदिन भारतीय सिनेमा की स्वर्णिम यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस यात्रा की शुरुआत 1947 की ‘नील कमल’ से हुई थी और हम 2047 की ओर अग्रसर हैं। जब हम 100 साल की इस यात्रा को देखते हैं तो यह देश के लिए एक बड़ा योगदान है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कूटनीतिक दुनिया में हम ‘सॉफ्ट पावर’ के बारे में बहुत बात करते हैं। और ऐसे समय में जब यह उक्ति अस्तित्व में भी नहीं थी, राज कपूर साहब ने पूरी दुनिया में भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ स्थापित की। यह भारत के लिए उनकी बड़ी सेवा थी।’’ इसके बाद प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि परिवार को राज कपूर और उनकी फिल्मों के वैश्विक प्रभाव को दृश्य प्रारूप के माध्यम से प्रस्तुत करना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘क्या हम कुछ कर सकते हैं, शायद एक ऐसी फिल्म जो मध्य एशिया के लोगों के दिल और दिमाग पर राज कपूर की छाप को दर्शाए… मध्य एशिया के लोगों के जीवन पर उनका बड़ा प्रभाव था और मुझे लगता है कि हमें इसे पुनर्जीवित करना चाहिए और इसे नई पीढ़ी से जोड़ना चाहिए। हमें इसे जोड़ने के लिए कुछ करना चाहिए और मुझे लगता है कि यह संभव है।’’

राज कपूर की फिल्मों की ताकत को याद करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से जुड़ा एक वाकया सुनाया। उन्होंने कहा, ‘‘जनसंघ के जमाने में दिल्ली में चुनाव हुए और वे चुनाव हार गए। तो आडवाणी जी और अटल जी ने कहा, ‘हम चुनाव हार गए, अब हमें क्या करना चाहिए? तो चलो कोई फिल्म देखते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘वे एक फिल्म देखने गए और यह राज कपूर की फिल्म ‘फिर सुबह होगी’ (1958) थी और फिर एक नई सुबह हुई थी।’’

उन्होंने यह भी बताया कि एक बार वह चीन गए थे, जहां मेजबान राज कपूर की फिल्मों के गाने बजा रहे थे। मोदी ने कपूर परिवार से कहा, ‘‘मैंने अपनी टीम से इसे मोबाइल पर रिकॉर्ड करने को कहा और ऋषिजी को भेज दिया। वह बहुत खुश हुए थे।’’ रणबीर कपूर ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से उनका परिवार केवल प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर बात कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि हम आपको क्या कहेंगे, हम आपको ‘प्राइम मिनिस्टर’ जी कहेंगे या प्रधानमंत्री जी कह कर संबोधित करेंगे।’’

अभिनेता ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि एक बार रूस में एक कैब चालक ने उनसे पैसे लेने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह राज कपूर के पोते हैं। राज कपूर की फिल्में रूस में काफी लोकप्रिय थीं। रीमा जैन ने उनसे और परिवार से मिलने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘आपने आज हमारे परिवार को इतना सम्मान दिया है और पूरा देश इसे देखेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता का नाम भारत के बाहर भी प्रसिद्ध हुआ, इस अर्थ में हम उन्हें सांस्कृतिक राजदूत कह सकते हैं।’’ रीमा जैन ने भारत को वैश्विक मानचित्र पर लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज भारत का कद बहुत बड़ा है। आप योग को ही लें। दुनिया के किसी भी कोने में जाएं, तो वहां योग के लिए बहुत सम्मान है। जब भी मैं दोपहर या रात्रि भोज के लिए विश्व के नेताओं से मिलता हूं, तो वे हमेशा मेरे साथ योग पर चर्चा करते हैं।’’

रणबीर की बहन ऋद्धिमा कपूर साहनी ने बताया कि उनकी, उनकी मां नीतू कपूर की और उनकी चचेरी बहनों करिश्मा और करीना की योग में काफी रुचि है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए अपने पति रणबीर कपूर के साथ आईं आलिया भट्ट ने दुनियाभर में हिंदी गानों की लोकप्रियता के बारे में बात की और प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उन्हें गाने सुनने का समय मिलता है। मोदी ने जवाब दिया, ‘‘जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं गाने सुनना पसंद करता हूं।’’

रीमा जैन ने कहा कि उनके दोनों बेटे – अरमान और अदार – अपने नाना से कभी नहीं मिले, लेकिन अब वे उनके बारे में एक फिल्म बना रहे हैं। अरमान ने कहा कि उन्होंने फिल्मों के बारे में सब कुछ अपने नानाजी की फिल्मों से सीखा है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जब आप किसी के बारे में शोध करते हैं, तो आप उसी दुनिया में रहते हैं। आप बहुत भाग्यशाली हैं कि भले ही आप अपने नानाजी से कभी नहीं मिले, लेकिन फिर भी आप उनके जीवन को अनुभव कर रहे हैं।’’

मोदी ने कहा कि वह करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दोनों बच्चों तैमूर और जेह से मिलने के लिए उत्सुक थे। बातचीत के दौरान सैफ ने मोदी से कहा कि वह उनके जीवन में पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे उनकी मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे मैं मिला हूं… आप बहुत ऊर्जावान हैं और आप बहुत मेहनत करते हैं। आप जो भी करते हैं, मैं आपको बधाई देना चाहता हूं। हमारे लिए अपने दरवाजे खोलने और उपलब्ध होने के लिए आपका धन्यवाद।’’

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अभिनेता से कहा कि उनकी सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी से मुलाकात हुई थी और अब वह अगली पीढ़ी से मिलने की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘मैं आपके पिता से मिला हूं और मुझे लगा था कि आज तीसरी पीढ़ी (तैमूर और जेह) से भी मिलूंगा, पर आप लाये नहीं।’’ प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सैफ ने कहा कि ‘‘अपने देश के प्रमुख’’ से बातचीत करना एक गर्मजोशी भरा अनुभव था। कपूर परिवार में नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अदार जैन, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ​​भी शामिल थे।

कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री को आगामी राज कपूर फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। तेरह से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह महोत्सव राज कपूर के सिनेमा को समर्पित अब तक का सबसे व्यापक पुनरावलोकन होगा। रणबीर कपूर ने कहा कि वह परिवार से बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सदैव आभारी रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान हमें बहुत मजा आया और हमने उनसे कई व्यक्तिगत सवाल पूछे। बैठक से पहले हम बहुत असहज थे लेकिन वह बहुत अच्छे हैं और उन्होंने हमें सहज महसूस कराया और मैं वास्तव में उनका धन्यवाद करता हूं।’’ अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा कि प्रधानमंत्री से बातचीत करना उनका सपना था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दादाजी के 100वें जन्मदिन के अवसर पर हमें यह मौका मिला। उनमें बहुत सकारात्मक ऊर्जा है और वह वास्तव में एक वैश्विक नेता हैं।’’ आलिया भट्ट ने कहा कि यह कपूर परिवार के लिए गर्व का क्षण है। करिश्मा कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर वह अभिभूत महसूस कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे दादाजी और परिवार को बहुत प्यार और सम्मान दिया। मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण और यादगार दिन है। इसलिए मोदी जी, हमें आपके साथ समय बिताने और आपसे बातचीत करने का मौका देने के लिए धन्यवाद।’’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code