1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM मोदी जी-20 सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना, कहा- ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के आधार पर रखेंगे भारत का नजरिया
PM मोदी जी-20 सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना, कहा- ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के आधार पर रखेंगे भारत का नजरिया

PM मोदी जी-20 सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना, कहा- ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के आधार पर रखेंगे भारत का नजरिया

0
Social Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जी-20 संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार सुबह दक्षिण अफ्रीका की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो गए। दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रस्थान करने से पहले मोदी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन पहली बार किसी अफ्रीकी देश में हो रहा है, इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण है और वह इस सम्मेलन में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के दृष्टिकोण के आधार पर भारत की बात रखेंगे।

उन्होंने कहा कि यह वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अच्छा अवसर होगा और वह शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने तथा अनेक वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हैं। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर जोहान्सबर्ग जा रहे श्री मोदी की यह दक्षिण अफ्रीका की चौथी आधिकारिक यात्रा है।पीएम मोदी ने कहा, “यह एक खास सम्मेलन होगा क्योंकि यह अफ्रीका में होने वाला पहला जी-20 सम्मेलन होगा। वर्ष 2023 में जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ जी- 20 का सदस्य बन गया था।”

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का एक मौका होगा। इस वर्ष के जी-20 की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ रही है, जिसके ज़रिए दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ब्राज़ील में हुए पिछले सम्मेलनों के परिणामों को आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा,” मैं सम्मेलन में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य’ के हमारे विज़न के हिसाब से भारत का नज़रिया पेश करूँगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सदस्य देशों के नेताओं के साथ अपनी बातचीत तथा सम्मेलन से इतर भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण मंच (इबसा) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने कहा कि इस दौरान वह दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी बातचीत करेंगे। उल्लेखनीय है कि जोहान्सबर्ग में शनिवार और रविवार को जी-20 देशों के नेताओं का 20वां सम्मेलन हो रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन लगातार चौथे वर्ष किसी विकासशील देश में हो रहा है।

जी-20 के सदस्यों में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 85 प्रतिशत, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75प्रतिशत तथा विश्व की दो-तिहाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती हैं। जी-20 में 19 देश (अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका), यूरोपीय संघ और 2023 से अफ्रीकी संघ शामिल हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code