1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना
पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना

पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपराह्न ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए। उन्होंने इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और ठोस परिणाम हासिल करने की उम्मीद जताई, जो भारत की वैश्विक और क्षेत्रीय साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

ब्रिटेर रवानगी के प्रस्थान वक्तव्य में कही यह बात 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के निमंत्रण पर पीएम मोदी यात्रा के पहले चरण में आज रात लंदन पहुंचेंगे। यह पीएम मोदी की ब्रिटेन की चौथी यात्रा है। अपने प्रस्थान वक्तव्य में उन्होंने कहा, ‘भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। हमारा सहयोग व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, शिक्षा, स्थिरता, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों तक फैला हुआ है।’

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठकें

पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह पीएम स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, जिनमें भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को गति देने और आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी, ताकि दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस दौरान किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के लिए भी उत्सुक हैं।

यात्रा के दूसरे चरण में मालदीव जाएंगे पीएम मोदी

विदेश यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर 25-26 जुलाई को मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे। यह उनकी तीसरी मालदीव यात्रा है और राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यकाल में किसी राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा है।

मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे

विशेष रूप से, पीएम मोदी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है।

यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘विजन महासागर’ के तहत

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और मालदीव के अन्य नेताओं के साथ बैठकों के लिए उत्सुक हूं, ताकि अक्टूबर 2024 में अपनाए गए ‘व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया जा सके।’ यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘विजन महासागर’ के तहत हिन्द महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए सहयोग को मजबूत करेगी।

रणनीतिक महत्व

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों के साथ चर्चा में बुनियादी ढांचे, रक्षा, आर्थिक संपर्क और समुद्री सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल होंगे। पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि यह यात्रा ठोस परिणाम लाएगी, जो दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएगी और भारत की क्षेत्रीय नीतियों को मजबूती देगी। यह उच्चस्तरीय यात्रा भारत की वैश्विक पहुंच को और मजबूत करने के साथ-साथ हिन्द महासागर क्षेत्र और उससे परे रणनीतिक हितों को रेखांकित करती है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code