1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. गंगा एक्सप्रेसवे की नींव रखने के बाद बोले पीएम मोदी – यूपी के विकास पर है डबल इंजन की सरकार का फोकस
गंगा एक्सप्रेसवे की नींव रखने के बाद बोले पीएम मोदी – यूपी के विकास पर है डबल इंजन की सरकार का फोकस

गंगा एक्सप्रेसवे की नींव रखने के बाद बोले पीएम मोदी – यूपी के विकास पर है डबल इंजन की सरकार का फोकस

0
Social Share

शाहजहांपुर, 18 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां एक समारोह में लगभग 36 हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा में उन्होंने एक तरफ विक्षक्षी दलों पर निशाना साधा वहीं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि इस डबल इंजन की सरकार का उत्तर प्रदेश के विकास पर पूरा फोकस है।

मां गंगा की भांति एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि  ये जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं। पहला वरदान – लोगों के समय की बचत। दूसरा वरदान – लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी, सुविधा में बढोतरी। तीसरा वरदान – यूपी के संसाधनों का सही उपयोग। चौथा वरदान – यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि। पांचवा वरदान – यूपी में चौतरफा समृद्धि।

आज यूपी के पैसे को राज्य के विकास में लगाया जा रहा

उन्होंने कहा, यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है, वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है। पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली-भांति देखा है। लेकिन आज उत्तर प्रदेश के पैसे को उत्तर प्रदेश के विकास में लगाया जा रहा है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।’

विपक्षी दलों पर प्रहार करने से भी नहीं चूके

पिछले कई अवसरों की भांति यहां भी पीएम मोदी विपक्षी दलों पर प्रहार करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं, जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी। देश की विरासत से दिक्कत क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक की चिंता ज्यादा सताती है। देश के विकास से दिक्कत क्योंकि गरीब की, सामान्य मानवी की इन पर निर्भरता दिनों-दिन कम हो रही है।’

गंगा जी के सफाई अभियान से दिक्कत, सेना की काररवाई पर भी सवाल

पीएम मोदी ने कहा, इन लोगों को गंगा जी के सफाई अभियान से दिक्कत है। यही लोग हैं, जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की काररवाई पर सवाल उठाते हैं। यही लोग हैं, जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं। इन लोगों को काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम बनने से दिक्कत है। इन लोगों को अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने से दिक्कत है।’

आज यूपी की जनता कह रही – यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी

प्रधानमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले, पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी, इससे आप भलीभांति परिचित हैं। पहले यहां क्या कहते थे? दिया बरे तो घर लौट आओ! क्योंकि सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे। लेकिन आज पूरे यूपी की जनता कह रही है – यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी।’

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा केंद्र एवं यूपी सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक सहित अन्य नेतागण  उपस्थित रहे।

यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर, 12 जिलों को जोड़ेगा

यह एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा, जिसे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेसवे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। पूरी तरह से निर्मित होने के बाद, यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा।

एक्सप्रेसवे पर शहाजहांपुर में बनेगी हवाई पट्टी

इस एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी निर्मित की जाएगी, जो वायुसेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायता प्रदान करेगी। एक्सप्रेसवे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने का भी प्रस्ताव है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code