पीएम मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का राज्यसभा में कराया परिचय
नई दिल्ली, 27 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराया। पीएम मोदी ने पहले कैबिनेट मंत्रियों, फिर राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और फिर राज्य मंत्रियों के नामों एवं उनसे संबंधित विभागों का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने गत नौ जून को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। उनके तीसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद में 30 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री हैं।
प्रधानमंत्री नई सरकार के गठन और मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद संसद के दोनों सदनों में अपने मंत्रियों का परिचय करवाते हैं। उन्होंने लोकसभा में एक दिन पहले अपनी मंत्रिपरिषद का परिचय कराया था।