पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का किया उद्घाटन, बोले – ‘भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर कर रहा काम’
गांधीनगर, 10 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 21वीं सदी की दुनिया का भविष्य भारत के साझा प्रयासों से ही उज्ज्वल बनेगा। उन्होंने बुधवार को यहां महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) 2024 का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। इस तीन दिवसीय समिट का विषय ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है, जिसमें चार देशों के राष्ट्राध्यक्ष सहित 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
अमृतकाल में पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट का महत्व और बढ़ गया है
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए हैं और अब भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है। जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। यह 25 साल का कार्यकाल भारत का अमृतकाल है… इस अमृतकाल में यह पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट हो रही है इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है।’
यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करते हुए कहा, “UAE के राष्ट्रपति का इस आयोजन में शामिल होना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। वाइब्रेंट गुजरात समिट में उनका यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होना भारत और UAE के दिनों-दिन मजबूत होते आत्मीय संबंधों का प्रतीक है।’
’21वीं सदी की दुनिया का भविष्य हमारे साझे प्रयासों से ही उज्ज्वल बनेगा‘
पीएम मोदी ने कहा कि ये नए सपने, नए संकल्प और नित्य-नूतन सिद्धियों का कार्यकाल है। इस अमृतकाल में ये पहली वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट हो रही है। इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की दुनिया का भविष्य हमारे साझे प्रयासों से ही उज्ज्वल बनेगा। भारत ने अपनी G20 प्रेसिडेंसी के दौरान भी ग्लोबल फ्यूचर के लिए एक रोडमैप दिया है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के इस संस्करण में भी हम इस विजन को और आगे बढ़ा रहे हैं।
भारत अगले कुछ वर्षों में दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जबकि 10 साल पहले भारत 11वें स्थान पर था। आज दुनिया की हर प्रमुख रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि भारत अगले कुछ वर्षों में दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में जाएगा।
भारत दुनिया में विश्वास की एक नई किरण बनकर उभरा है
पीएम मोदी ने कहा, ‘एक ऐसे समय में जब विश्व अनेक अनिश्चितताओं से घिरा हुआ है। तब भारत दुनिया में विश्वास की एक नई किरण बनकर उभरा है। आज तेजी से बदलते हुए वर्ल्ड आर्डर में भारत विश्वमित्र की भूमिका में आगे बढ़ रहा है। आज भारत ने विश्व को ये भरोसा दिया है कि हम साझा लक्ष्य तय कर सकते हैं, अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। विश्व कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता, निष्ठा, प्रयास और भारत का परिश्रम आज की दुनिया को ज्यादा सुरक्षित और समृद्ध बना रहा है।’
सीएम भूपेंद्र पटेल बोले – यह सब मोदी के कुशल नेतृत्व का नतीजा है
इस अवसर पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, ‘मैं वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में 34 भागीदार देशों और 130 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं।’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ का विचार दुनिया के सामने रखा है। भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा कि आज गुजरात ने कारोबार और औद्योगिक क्षेत्र में अहम स्थान हासिल किया है। यह पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है। 21 वीं सदी की शुरुआत में कई चुनौतियों से घिरे गुजरात को तत्कालीन सीएम मोदी ने गुजरात समिट के जरिए एक नई रोशनी की किरण दिखाई थी।