
गुजरात : पीएम मोदी ने अंबाजी में 7,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
अंबाजी (गुजरात), 30 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को अंबाजी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में कहा, “नवरात्रि के दौरान अंबाजी में होना सौभाग्य की बात है। यहां शुरू की जा रही परियोजनाओं का इस क्षेत्र पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा। आज इन 45,000 घरों का लोकार्पण हुआ, इसके सभी लाभार्थियों को मेरी शुभकामनाएं। इस बार ऐसे समय में यहां आया हूं, जब विकसित भारत का विराट संकल्प देश ने लिया है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस त्योहारी सीजन के दौरान बहनों को अपनी रसोई चलाने में समस्या ना हो, इसलिए सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ा दिया है। मुश्किल समय में देश के 80 करोड़ से अधिक साथियों को राहत देने वाली इस स्कीम पर केंद्र सरकार करीब-करीब चार लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है।’
Fortunate to be in Ambaji during Navratri. Projects being launched here will have transformational impact on the region. https://t.co/XLr4cJZrxd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2022
तरंगा-अंबाजी-आबू रोड रेल लाइन परियोजना को संप्रग सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी
बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में तरंगा-अंबाजी-आबू रोड रेलवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा में कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, ‘अंग्रेजों ने लगभग 100 साल पहले 1930 में तरंगा हिल, अंबाजी और आबूरोड को जोड़ने वाली रेलवे लाइन बिछाने का निर्णय लिया था। यह परियोजना महत्वपूर्ण थी, लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद भी दशकों तक कोई फैसला नहीं लिया गया। कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी थी। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मैंने केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया क्योंकि सरकार किसी और पार्टी की थी।’ कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक केंद्र में संप्रग गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था।
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की तर्ज पर धरोई बांध से अंबाजी तक क्षेत्र का विकास चाहता हूं
क्षेत्र में जारी विकास गतिविधियों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की तर्ज पर मेहसाणा के धरोई बांध से गुजरात के बनासकांठा जिले के अंबाजी तक पूरे क्षेत्र का विकास करना चाहता हूं।” ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ नर्मदा जिले में एक प्रमुख पर्यटक केंद्र है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘ पांच बड़े पुलों के टेंडर, भू-तकनीकी सर्वेक्षण और 11 सुरंगों के डिजाइन पर काम चल रहा है। 15 स्टेशनों के डिजाइन तैयार हैं। भूमि अधिग्रहण के लिए, प्रशासन और रेलवे हर जिले में संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। लाइन के संरेखण के लिए पीएम गति शक्ति पोर्टल का उपयोग किया गया। अब सभी गांवों को कनेक्टिविटी मिली।’