पीएम मोदी ने आंध्र में NACIN के नए परिसर का किया उद्घाटन, बोले – ‘आजकल पूरा देश राममय, प्रभु श्रीराम सुशासन के प्रतीक’
पलासमुद्रम (आंध्र प्रदेश), 16 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (NACIN) के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह क्षेत्र जहां एनएसीआईएन बनाया गया है, बहुत महत्व रखता है। यह क्षेत्र आध्यात्मिकता, राष्ट्र निर्माण और सुशासन में हमारी विरासत का नेतृत्व करता है। मेरा मानना है कि नव निर्मित परिसर सुशासन के नए मानक स्थापित करेगा और नई सौगात देगा। इससे देश में व्यापार और उद्योग को गति मिलेगी।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आजकल पूरा देश राममय है। महात्मा गांधी भी रामराज्य की बात करते थे। प्रभु श्रीराम का जीवन विस्तार, उनकी प्रेरणा, आस्था भक्ति के दायरे से कहीं ज्यादा है। प्रभु श्रीराम सामाजिक जीवन में सुशासन के ऐसे प्रतीक हैं, जो आपके संस्थान के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा बन सकते हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘रामराज्य सुशासन के इन्हीं चार स्तंभों पर खड़ा था – जहां सम्मान से, बिना भय के हर कोई सिर ऊंचा कर चल सके, जहां हर नागरिक के साथ समान व्यवहार हो, जहां कमजोर की सुरक्षा हो और जहां धर्म यानी कर्तव्य सर्वोपरि हो। आज 21वीं सदी के आधुनिक संस्थान के चार सबसे बड़े ध्येय यही तो हैं।’
पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा
प्रधानमंत्री ने इस दौरान पूर्ववर्ती सरकारों को भी निशाने पर लेते हुए कहा, ‘अतीत में हमारे यहां प्रोजेक्ट्स को अटकाने, लटकाने और भटकाने की प्रवृत्ति रही है, जिस कारण से देश को बहुत नुकसान हुआ है। बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने लागत का ध्यान रखा है और योजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया है।’
‘समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति ही हमारी योजनाओं के केंद्र में सर्वोपरि‘
उन्होंने कहा, ‘बीते 10 वर्षों में लगभग 10 करोड़ फर्जी नामों को हमने कागजों से बाहर किया है। आज दिल्ली से निकला एक-एक पैसा उस लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचता है, जो इसका हकदार है। पिछले 10 वर्षों में गरीब, किसान, महिला व युवा… इन सबको हमने सशक्त किया है। हमारी योजनाओं के केंद्र में वही लोग सर्वोपरि रहे हैं, जो वंचित थे, शोषित थे, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े थे।
‘सिर्फ नौ वर्ष में 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर निकलना ऐतिहासिक‘
पीएम मोदी ने कहा, ‘नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हमारी सरकार के पिछले नौ वर्षों के दौरान करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। जिस देश में दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे दिए जाते रहे, उस देश में सिर्फ नौ वर्ष में 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर निकलना ऐतिहासिक है।’
PM Shri @narendramodi prayed at the Veerbhadra Temple in Lepakshi, Andhra Pradesh.
Here are some glimpses. pic.twitter.com/42R16aCadL
— BJP (@BJP4India) January 16, 2024
लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में भी मत्था टेका
इसके पूर्व पीएम मोदी ने लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में भी मत्था टेका। उन्होंने अपने उद्बोधन में इसका जिक्र करते हुए कहा, ‘यहां आने से पहले पवित्र लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर जाने का सौभाग्य मिला है, मंदिर में मुझे रंगनाथ रामायण सुनने का अवसर मिला, मैंने वहां भजन कीर्तन में भी हिस्सा लिया। मान्यता है कि यहीं पास में भगवान श्रीराम का जटायु से संवाद हुआ था। आप जानते हैं, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व मेरा 11 दिन का अनुष्ठान चल रहा है। ऐसी पुण्य अवधि में यहां ईश्वर से साक्षात आशीर्वाद पाकर मैं धन्य हो गया।’