1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन, बोले – ‘यह हमारे संकल्प और प्रयासों का प्रतीक’
पीएम मोदी ने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन, बोले – ‘यह हमारे संकल्प और प्रयासों का प्रतीक’

पीएम मोदी ने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन, बोले – ‘यह हमारे संकल्प और प्रयासों का प्रतीक’

0
Social Share

नई दिल्ली, 6 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बने ‘कर्तव्य भवन’ का उद्घाटन कर दिया। उन्होंने ‘कर्तव्य भवन’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की और इस अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को देश के विकास और जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

पीएम मोदी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कर्तव्य पथ पर ‘कर्तव्य भवन’ जन-जन की सेवा के प्रति हमारे अटूट संकल्प और निरंतर प्रयासों का प्रतीक है। यह न केवल हमारी नीतियों और योजनाओं को लोगों तक तेजी से पहुंचाने में मददगार बनने वाला है, बल्कि इससे देश के विकास को भी एक नई गति मिलेगी। अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मिसाल बने इस भवन को राष्ट्र को समर्पित कर बहुत ही गौरवान्वित हूं।”

‘कर्तव्य भवन’ के निर्माण में लगे श्रमयोगियों की तारीफ की

प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में ‘कर्तव्य भवन’ के निर्माण में लगे श्रमयोगियों की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “‘कर्तव्य भवन’ विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसे गढ़ने वाले हमारे श्रमयोगियों की अथक मेहनत और संकल्प-शक्ति का आज देश साक्षी बना है। उनसे संवाद कर अत्यंत प्रसन्नता हुई है।”

पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को किया रेखांकित

इस दौरान पीएम मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने ‘कर्तव्य भवन’ में एक पौधा भी लगाया। पीएम मोदी ने लिखा, “‘कर्तव्य भवन’ के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसके लिए हमारा देश संकल्पबद्ध है। आज इसके प्रांगण में एक पौधा लगाने का भी सुअवसर मिला।”

‘कर्तव्य भवन–3’ सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा

‘कर्तव्य भवन–3’ सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है और यह आगामी कई सामान्य केंद्रीय सचिवालय भवनों में पहला होगा, जिसका उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों को एक ही छत के नीचे लाना है।

वर्तमान में, महत्वपूर्ण मंत्रालय पुराने भवनों जैसे शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन से कार्य कर रहे हैं, जो 1950 से 1970 के दशक में बनाए गए थे। ये भवन अब आधुनिक प्रशासनिक जरूरतों के लिए उपयुक्त नहीं हैं और इनका रख-रखाव महंगा है।

कर्तव्य भवन-3 की खासियत

कर्तव्य भवन-3 की बात करें को इस इमारत में कुल सात फ्लोर हैं। यह भवन 1.50 लाख वर्ग मीटर में बना है। इसमें 600 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी मौजूद है। यहां वर्क हॉल, योगा, क्रैच, मेडिकल रूम, कैफे, 24 कॉन्फ्रेंस हॉल और 26 छोटे कॉन्फ्रेंस हॉल मौजूद हैं। इसके अलावा 67 मीटिंग रूम, 27 लिफ्ट और दो स्वचालित सीढ़ियां भी हैं।

कर्तव्य भवन-3 में इन मंत्रालयों को मिली जगह

  • गृह मंत्रालय
  • विदेश मंत्रालय
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • MSME मंत्रालय
  • कार्मिक व प्रशिक्षण कार्य मंत्रालय
  • पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस मंत्रालय
  • प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय

साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक अब खाली करा लिए जाएंगे

कर्तव्य भवन का निर्माण पूरा होने के बाद साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक को खाली करवा दिया जाएगा। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय कर्तव्य भवन से ही चलेंगे। वहीं, साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक में युगे-युगीन भारत संग्रहालय बनाया जाएगा।

3 कर्तव्य भवन बनेंगे

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत 3 कर्तव्य भवनों का निर्माण होना है। उसके तहत पीएम मोदी ने कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया। वहीं, शहरी विकास कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार कर्तव्य भवन 2 और कर्तव्य भवन 1 का काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। कर्तव्य भवन 1 का निर्माण तो अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। इस इमारत में वित्त मंत्रालय समेत कई बड़े मंत्रालय शामिल होंगे। वित्त मंत्रालय का प्रिटिंग प्रेस भी इसी भवन में होगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code