पीएम मोदी ने कुरनूल में 13430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की दी सौगात, बोले – ‘21वीं सदी हिन्दुस्तान की’
कुरनूल, 16 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ का संकल्प दोहराते हुए कहा है कि 21वीं हिन्दुस्तान की होने वाली है। उन्होंने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 13,430 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

‘चंद्रबाबू नायडू व पवन कल्याण के नेतृत्व में राज्य को सही दृष्टिकोण और केंद्र का समर्थन, दोनों प्राप्त है’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म दादा सोमनाथ की धरती गुजरात में हुआ। मुझे बाबा विश्वनाथ की धरती काशी में सेवा करने का अवसर मिला और आज श्री शैलम का आशीर्वाद मिल रहा है। आंध्र प्रदेश गौरव और समृद्ध संस्कृति की भूमि है। यह विज्ञान और नवाचार का केंद्र भी है। इस राज्य में असीम संभावनाएं और अपार क्षमताएं हैं। आंध्र को सही दृष्टिकोण की आवश्यकता थी। चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के नेतृत्व में राज्य को अब वह दृष्टिकोण और केंद्र सरकार का समर्थन दोनों प्राप्त हैं।
Prayed at the Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy Varla Devasthanam at Srisailam. Prayed for the well-being and good health of my fellow Indians. May everyone be happy and prosperous. pic.twitter.com/gUzqR7I2MB
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2025
Some more glimpses from Srisailam. pic.twitter.com/j0YFILtCwg
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2025
‘21वीं सदी 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों की सदी होने वाली है’
नंदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में दर्शन-पूजन और श्रीशैलम में ही श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र के दौरे के बाद कुरनूल पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, ‘2047 में आजादी के जब 100 वर्ष पूरे होंगे, तब ‘विकसित भारत’ होकर रहेगा। मैं विश्वास से कहता हूं कि 21वीं सदी हिन्दुस्तान की होने वाली है। 21वीं सदी 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों की सदी होने वाली है।’ उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन वाली सरकार की ताकत से राज्य अभूतपूर्व विकास का गवाह बन रहा है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘आज सड़क, बिजली, रेलवे, राजमार्ग और व्यापार से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। इन पहलों से उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और लोगों का जीवन आसान होगा। इन परियोजनाओं से कुरनूल और आसपास के क्षेत्रों को बहुत लाभ होगा। मैं इन विकासों के लिए कुरनूल और पूरे राज्य के लोगों को बधाई देता हूं।’
Went to the Sree Shivaji Dhyana Mandir and the Sree Shivaji Darbar Hall in Srisailam. The great Chhatrapati Shivaji Maharaj came to Srisailam in 1677 and prayed at Srisailam Mallikarjuna Mandir.
The Dhyana Mandir is where he meditated and was blessed by Bhramaramba Devi. pic.twitter.com/6y6DkrbZli
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2025
‘हमारा आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत का प्रमुख केंद्र बन रहा’
उन्होंने कहा, ‘तेज विकास के बीच हमें अतीत की स्थिति को नहीं भूलना चाहिए। लगभग 11 साल पहले, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रति व्यक्ति बिजली की खपत औसतन 1000 यूनिट से भी कम थी। देश को अक्सर ब्लैकआउट जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था और हमारे कई गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं थे। दुनिया आज भारत को 21वीं सदी के नए मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में देख रही है। इस सफलता का सबसे बड़ा आधार है आत्मनिर्भर भारत का विजन। हमारा आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत का प्रमुख केंद्र बन रहा है।’
‘आज पूरी दुनिया भारत और आंध्र प्रदेश, दोनों की गति देख रही’
पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत के लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करने के लिए देशभर में मल्टीमॉडल बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। हमारा ध्यान गांवों से शहरों और शहरों से बंदरगाहों तक कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर है। हम सभी जानते हैं कि तकनीक के मामले में हमारा आंध्र प्रदेश और उसके युवा हमेशा आगे रहते हैं। डबल इंजन वाली सरकार के तहत हम इस क्षमता को और मजबूत कर रहे हैं। आज पूरी दुनिया भारत और आंध्र प्रदेश, दोनों की गति देख रही है। गूगल भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब यहीं हमारे आंध्र प्रदेश में स्थापित कर रहा है।’
For a Viksit Bharat to become a reality, Andhra Pradesh has a key role to play and in Andhra Pradesh, it is important that Rayalaseema flourishes too. The NDA Government in AP, led by Chandrababu Naidu Garu is committed to ensuring all round development of the state. @ncbn pic.twitter.com/RE9KXYH7Dy
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2025
‘नागरिक-केंद्रित विकास.. हमारी सरकार का विजन’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘हमारी सरकार का विजन है, नागरिक-केंद्रित विकास। हम लगातार नए रिफॉर्म के जरिए नागरिकों के जीवन को आसान बना रहे हैं। देश में 12 लाख रुपये तक की आय पूरी तरह टैक्स फ्री हो चुकी है। सस्ती दवाइयां, सस्ता इलाज, बुजुर्गों के लिए आयुष्मान जैसी अनगिनत सुविधाओं से इजी ऑफ लिविंग का नया अध्याय शुरू हुआ है।’
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की क्षमता को नजरअंदाज किया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की क्षमता को नजरअंदाज किया, जिससे न केवल राज्य को, बल्कि पूरे देश को नुकसान हुआ। वह राज्य जो भारत के विकास को गति दे सकता था, उसे अपने विकास के लिए संघर्ष करना पड़ा। अब, एनडीए सरकार के तहत, आंध्र प्रदेश की स्थिति बेहतर हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘निम्मलुरु में उन्नत नाइट विजन उत्पादों का कारखाना रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा। इससे नाइट विजन उपकरणों में भारत की क्षमता बढ़ेगी और यहां निर्मित उत्पाद भारत के रक्षा निर्यात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हम भारत में निर्मित उपकरणों की ताकत देख चुके हैं।’
