1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने कानपुर में 47,600 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात, मेट्रो ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने कानपुर में 47,600 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात, मेट्रो ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने कानपुर में 47,600 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात, मेट्रो ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

0
Social Share

कानपुर, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी में शुक्रवार को 47,574 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने हरी झंडी दिखाकर नयागंज स्टेशन से मेट्रो को रवाना किया, जिसमें वंचित वर्ग के बच्चे पहली यात्रा के साक्षी बने। इसके अलावा पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। उल्लेखनीय है कि कानपुर में 24 अप्रैल को यह कार्यक्रम होने वाला था, लेकिन पहलगाम हमले के कारण पीएम अपना कानपुर दौरा रद करना पड़ा।

चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह के दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जोर देकर कहा कि राज्य की औद्योगिक प्रगति के लिए दो आवश्यक स्तंभ हैं ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता-एक स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना और मजबूत बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी। उन्होंने 660 मेगावाट पनकी पावर प्लांट, 660 मेगावाट नेवेली पावर प्लांट, 1320 मेगावाट जवाहरपुर पावर प्लांट, 660 मेगावाट ओबरा-सी पावर प्लांट और 660 मेगावाट खुर्जा पावर प्लांट सहित कई प्रमुख बिजली संयंत्रों के उद्घाटन की घोषणा की।

पीएम मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि इन बिजली संयंत्रों के चालू होने से राज्य में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे औद्योगिक विकास में और तेज़ी आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 47,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और विभिन्न पहलों की आधारशिला रखी गई है, जो प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को पुष्ट करती हैं।

चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल खंड के बीच 14 नियोजित मेट्रो स्टेशन

इसी क्रम में पीएम मोदी ने 2,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन किया। इसमें 14 नियोजित स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें पांच नए भूमिगत स्टेशन शामिल होंगे, जो शहर के प्रमुख स्थलों और वाणिज्यिक केंद्रों को मेट्रो नेटवर्क में एकीकृत करेंगे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जीटी रोड के सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का भी उद्घाटन किया।

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से लखनऊ की जल्द ही 40-50 मिनट में पूरी होगी

पीएम मोदी ने घोषणा की कि जल्द ही, कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे लखनऊ की यात्रा के समय को घटाकर केवल 40-45 मिनट कर देगा। इसके अतिरिक्त, लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बीच सीधा संपर्क स्थापित किया जाएगा, जबकि कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे दोनों दिशाओं में यात्रा की दूरी और समय में कमी आएगी।

फर्रुखाबाद-अनवरगंज खंड में एलिवेटेड रेल कॉरिडोर पर खर्च होंगे 1,000 करोड़

उन्होंने स्वीकार किया कि फर्रुखाबाद-अनवरगंज खंड में सिंगल-लाइन रेलवे ट्रैक के कारण कानपुर के निवासियों को लंबे समय से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को 18 रेलवे क्रॉसिंग से जूझना पड़ रहा है, जो बार-बार बंद होने से यात्रा बाधित होती है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि इस क्षेत्र में एलिवेटेड रेल कॉरिडोर के निर्माण में 1,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिससे यातायात प्रवाह में उल्लेखनीय सुधार होगा, गति बढ़ेगी और प्रदूषण में कमी आएगी। उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि इस पहल से कानपुर के लोगों का कीमती समय बचेगा।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने कानपुर जिले में घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना (3×660 मेगावाट) की इकाई-1 (660 मेगावाट) को राष्ट्र को समर्पित किया। यह भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह महत्वाकांक्षी विद्युत परियोजना नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) की एक प्रमुख पहल है, जिसमें एनएलसी इंडिया लिमिटेड (51 प्रतिशत) और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) (49 प्रतिशत) का सहयोग है। इस परियोजना में 660 मेगावाट की तीन सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर इकाइयां शामिल हैं, जो कुल 1,980 मेगावाट की स्थापित क्षमता को जोड़ती हैं।

इस पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करना, ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाना और साथ ही टिकाऊ एवं विश्वसनीय विद्युत उत्पादन के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता के साथ तालमेल बैठाना है। 21,780.94 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत के साथ, घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना की शेष दो इकाइयों के वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान शुरू हो जाने की उम्मीद है।

पीएम मोदी ने भारत माता की जय उद्घोष के साथ संबोधन शुरू किया। तभी भीड़ में शामिल बच्ची के हाथों में पेंटिंग देख मंगवाया। बोले, ‘पता लिख देना, मैं चिट्ठी लिखूंगा।‘  उन्होंने कहा, ‘कानपुर में 24 अप्रैल को विकास का यह कार्यक्रम होने वाला था, लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद करना पड़ा।‘

आतंकी हमले के शिकार शुभम के परिवार से मुलाकात की

उन्होंने कहा, ‘पहलगाम के कायराना आतंकी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता के शिकार हुए। बेटी एशान्या की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं।‘पीएम मोदी ने दिवंगत शुभम के परिवार से चकेरी एयरपोर्ट पर मुलाकात भी की और ढांढस बंधाने के साथ आश्वासन दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने शुभम की पत्नी एशान्या का हालचाल पूछा और कहा, ‘इस जघन्य अपराध के खिलाफ हम परिवार के साथ खड़े हैं।’

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश आपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है। हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने घर में घुसकर तबाह कर दिए। युद्ध रोकने की मांग पर पाकिस्तान को मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से सेना के शौर्य को सैल्यूट करता हूं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code