1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात : पीएम मोदी ने केवड़िया में 25 नई ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, बोले – पर्यटकों को आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध होंगी’
गुजरात : पीएम मोदी ने केवड़िया में 25 नई ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, बोले – पर्यटकों को आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध होंगी’

गुजरात : पीएम मोदी ने केवड़िया में 25 नई ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, बोले – पर्यटकों को आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध होंगी’

0
Social Share

केवड़िया (गुजरात), 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर अपने गृहराज्य गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में 30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 25 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इसके बाद एकता नगर में 1,220 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन-और शिलान्यास किया।

कुल मिलाकर देखें तो एकता नगर में अब कुल 55 ई-बसें पर्यटकों को मुफ्त यात्रा सेवाएं प्रदान करेंगी। प्रधानमंत्री ने हरित परिवहन एवं टिकाऊ पर्यटन की दिशा में एकता नगर को देश की आदर्श ई-सिटी के रूप में विकसित करने का विजन प्रस्तुत किया। ई-बसों के लोकार्पण अवसर पर पीएम मोदी ने हरी झंडी लहराकर नई ई-बसों को एकता नगर की सड़कों पर दौड़ने की स्वीकृति दी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं पर्यटकों ने हर्ष एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रधानमंत्री की हरित पहल का स्वागत किया।

9 मीटर लंबी एसी मिनी ई-बसों की ये है विशेषता

ये नई 9 मीटर लंबी एसी मिनी ई-बसें एक बार चार्ज करने के बाद 180 किलोमीटर तक दौड़ सकती हैं। इस बस में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अंतर्गत बस में ऐसी व्यवस्था की गई है कि विशेष लिफ्टिंग सिस्टम के जरिए दिव्यांगों की सीट को नीचे लाया जा सकता है, ताकि वे आरामदायक तरीके से बस में चढ़ और उतर सकें। इसके अलावा, महिलाओं के लिए अलग से चार पिंक (गुलाबी) सीटों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा का आनंद उठा सकें।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, ‘एकता नगर केवल पर्यटन का केंद्र ही नहीं बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण एवं टिकाऊ विकास का जीवंत उदाहरण है। ई-बसों के शामिल होने से यहां की हवा शुद्ध रहेगी, ध्वनि प्रदूषण कम होगा और पर्यटकों को अत्याधुनिक एवं आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।’

पीएम मोदी ने 2021 में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन की थी इस पहल की घोषणा

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अथॉरिटी ने प्रधानमंत्री के विजन ‘भारत की पहली ई-सिटी’ के अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से ई-कार, ई-रिक्शा और ई-बस जैसी हरित परिवहन व्यवस्थाएं शुरू की हैं। वर्ष 2021 में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन प्रधानमंत्री ने इस पहल की घोषणा की थी, तब से एकता नगर पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन के प्रतीक के रूप में उभर रहा है। नई ई-बसों के जुड़ने से एकता नगर में अब पर्यटकों के लिए मुफ्त, स्वच्छ और स्मार्ट परिवहन सेवा और भी सुगम बन गई है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में एकता नगर टिकाऊ विकास, हरित ऊर्जा और स्मार्ट टूरिज्म के समन्वय का जीवंत प्रतीक बन रहा है।

शुक्रवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में होने वाली परेड की सलामी लेंगे

इसके पूर्व पीएम मोदी शाम करीब पांच बजे वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग से केवड़िया पहुंचे। पीएम मोदी शुक्रवार को पूर्वाह्न आठ बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में होने वाली परेड की सलामी लेंगे और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code