पीएम मोदी ने मालदीव दौरा खत्म कर तमिलनाडु के लिए भरी उड़ान, राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ बातचीत को बताया सार्थक
माले, 26 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की दोपहर मालदीव की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद तमिलनाडु के तूतिकोरिन के लिए उड़ान भरी। इसके पूर्व आज दिन में वह द्वीप राष्ट्र मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर (मुख्य अतिथि) के रूप में भी शामिल हुए। उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद के साथ माले के रिपब्लिक स्क्वायर में आयोजित विशेष परेड और मार्च को देखा, जिसे मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया।
India and the Maldives share a deep-rooted partnership built on mutual respect, shared values and a long history of cultural and economic exchanges. Our relationship continues to grow, shaped by people-to-people ties and cooperation in various sectors. India remains committed to… pic.twitter.com/ipwhmmwSjX
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2025
‘मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना गर्व की बात’
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, ‘इस सफल दौरे की समाप्ति पर मैं राष्ट्रपति मुइज्जू, मालदीव सरकार और वहां की जनता को उनके आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं। मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात रही। राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ हुई सकारात्मक और सार्थक बातचीत हमारे द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा देगी।’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर बधाई दी और बताया कि क्षमता निर्माण, भारत-मालदीव संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने दौरे के बीच भारत की इंडियन टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (ITEC) कार्यक्रम से लाभान्वित मालदीव के प्रतिभागियों से भी बातचीत की, जिन्होंने वर्षों से भारत में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और क्षमतावर्धन कार्यक्रमों में भाग लिया है।
Interacted with the Indian community in the Maldives. It is commendable how they are contributing to Maldives’ progress and at the same time remain connected to their roots in India. pic.twitter.com/sUnrp7eP5t
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2025
इस दौरान पीएम मोदी ने माले में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मुलाकात की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। दोनों पक्षों ने भारत और मालदीव के बीच मजबूत रिश्ते को और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। मालदीव के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को विकासात्मक सहायता और मालदीव की जनता के कल्याण के लिए भारत के निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री मोदी आज ही देर शाम तमिलनाडु के तूतिकोरिन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 4,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
