पीएम मोदी ने कनाडा ओपन विजेता लक्ष्य सेन को दी बधाई, बोले – यह जीत उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण
नई दिल्ली/कैलगरी, 10 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा शटलर लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा है कि उनकी सफलता उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।
सेन ने करिअर का दूसरा बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 खिताब जीता
उल्लेखनीय है कि विश्व रैंकिंग में 19वें क्रम के 22 वर्षीय भारतीय सितारे सेन ने कैलगरी में संपन्न प्रतियोगिता के पुरुष एकल फाइनल में ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को 50 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-18 22-20 से हराकर अपना दूसरा बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 खिताब हासिल किया। उन्होंने 2022 इंडिया ओपन में अपना पहला सुपर 500 खिताब जीता था।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रतिभाशाली लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन 2023 में उनकी उत्कृष्ट जीत पर बधाई! उनकी जीत उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। यह हमारे देश को अत्यंत गर्व से भी भर देता है। उनके आगामी प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’
Congratulations to the talented @lakshya_sen on his outstanding victory at the Canada Open 2023!
His triumph is a testament to his tenacity and determination. It also fills our nation with immense pride. My best wishes to him for his upcoming endeavours. pic.twitter.com/DqCDmNSbhk
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2023
गैरवरीय खिलाड़ी की हैसियत से शानदार खिताबी जीत के बाद लक्ष्य ने कहा, ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन वर्ष में यह कठिन था क्योंकि चीजें मेरे अनुरूप नहीं थीं। इसलिए इस जीत मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। मुझे कुछ मैचों में अपना पूरा दमखम लगाना पड़ा। यहां की परिस्थितियां अलग थीं और इसका आदी होना महत्वपूर्ण था।’
Nail-biting final sees Li Shi Feng 🇨🇳 rival Lakshya Sen 🇮🇳.#BWFWorldTour #CanadaOpen2023 pic.twitter.com/ivbYurTl2w
— BWF (@bwfmedia) July 10, 2023
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण के बाद पहली खिताबी सफलता
पिछले वर्ष अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सेन का यह पहला खिताब था। वह इस वर्ष एकल चैम्पियन बनने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले मई में एच एस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स में जीत का परचम लहराया था।
✨✨ Our boy on the victory podium after winning Canada Open title ✨✨
➡️ For Lakshya, Its first title of the year & overall 2nd BWF World Tour title (both Super 500).
➡️ Lakshya won $ 31,500 (Rs 26 lacs+) for the title win. #CanadaOpen https://t.co/JCffib7Za9 pic.twitter.com/Kt6ZhuItN4— India_AllSports (@India_AllSports) July 10, 2023
खिताबी मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि दूसरे गेम में 16-20 से पिछड़ेे लक्ष्य ने न सिर्फ चार गेम अंक बचाए वरन लगातार छह अंक लेकर अपनी जीत पक्की की। सेन ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक अद्भुत सप्ताह रहा है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मैं बेहतर होता गया, मैं परिस्थितियों का आदी हो गया और कल और आज (सेमीफाइनल और फाइनल) मेरी रणनीति कारगर रही। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’