1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पहलगाम आतंकी हमला : सऊदी से पीएम मोदी ने गृह मंत्री को किया फोन, अमित शाह जम्मू-कश्मीर रवाना
पहलगाम आतंकी हमला : सऊदी से पीएम मोदी ने गृह मंत्री को किया फोन, अमित शाह जम्मू-कश्मीर रवाना

पहलगाम आतंकी हमला : सऊदी से पीएम मोदी ने गृह मंत्री को किया फोन, अमित शाह जम्मू-कश्मीर रवाना

0
Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहगलाम में मंगलवार को अपराह्न पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को  फोन मिलाकर बातचीत की और उनसे उचित कदम उठाने के साथ-साथ घटनास्थल का दौरा करने के लिए भी कहा है।

पीएम मोदी से टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद तत्काल बाद अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें आईबी के गृह सचिव और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहे। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस मीटिंग में जुड़े। बैठक में आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने के बाद शाह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए।

आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत, 12 अन्य घायल

पहलगाम के बैसरन में यह आतंकी घटना दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हुई। जब घुड़सवारी कर रहे पर्यटक पहाड़ के ऊपर थे। तभी अचानक आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पर्यटकों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। इस आतंकी हमले में अब तक एक पर्यटक की मौत हो चुकी है। 12 अन्य लोग घायल हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है।

टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी

‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी टीआरएफ ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों के इशारे पर काम कर रहा टीआरएफ पिछले कुछ वर्षों से जम्मू-कश्मीर में लगातार हमले कर रहा है।

नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अमित शाह से बातचीत के अलावा एक्स पर भी एक पोस्ट में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।’

रक्षा मंत्री राजनाथ ने हमले को कायरतापूर्ण बताया

इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने निर्दोष लोगों पर हुए हमले को कायरतापूर्ण बताया।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की

उधर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की है। अब्दुल्ला ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर कहा, ‘मैं स्तब्ध हूं। पर्यटकों पर किया गया हमला बेहद घृणित है। इस हमले के अपराधी दरिंदे हैं, अमानवीय हैं और तिरस्कार के पात्र हैं। श्रीनगर से लौट रहा हूं। घायल लोगों की निगरानी करने के लिए मेरे सहयोगी अस्पताल पहुंच चुके हैं।’

वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। महबूबा ने कहा, ‘हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’

भाजपा नेता रविंदर रैना ने पहलगाम आतंकी हमले को कायराना बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी भारतीय सुरक्षा बलों का सामना नहीं कर सकते, इसलिए निहत्थे और मासूम पर्यटकों को निशाना बनाया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code