प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मालदीव, राष्ट्रपति मुइज्जू ने हवाई अड्डे पर किया गर्मजोशी से स्वागत
माले, 25 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को मालदीव पहुँचे जहाँ माले हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू और अन्य मंत्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री अपनी ब्रिटेन यात्रा के समापन के बाद मालदीव पहुंचे हैं। वह मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जो दोनों देशों के बीच छह दशकों के राजनयिक संबंधों का भी प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा को भारत और मालदीव के बीच कूटनीतिक संबंधों को फिर से पटरी पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। यह यात्रा विशेष प्रतीकात्मक महत्व भी रखती है, क्योंकि प्रधानमंत्री 26 जुलाई को राजधानी माले में मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
A memorable welcome in Maldives. Strong ties between our nations will greatly benefit our people. 🇮🇳 🇲🇻 pic.twitter.com/qQVoB51FJw
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2025
मुइज़्ज़ू के चुनाव के बाद यह किसी भारतीय नेता की पहली उच्च-स्तरीय यात्रा है और मालदीव के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित पहली राजकीय यात्रा भी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “मालदीव भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और महासागर विजन – सभी क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति – के तहत एक घनिष्ठ और महत्वपूर्ण साझेदार है।”
इस यात्रा के दौरान, पीएम मोदी राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें रणनीतिक और आर्थिक सहयोग तथा समुद्री सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। दोनों पक्ष व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए भारत-मालदीव संयुक्त दृष्टिकोण के कार्यान्वयन की भी समीक्षा करेंगे, जिसे पिछले साल अंतिम रूप दिया गया था। यह अब दोनों देशों की द्विपक्षीय संबंधों की आधारशिला है।
मालदीव में भारत के उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएँगे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठकें होंगी, जिसके बाद विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएँगे और भारत समर्थित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
